मैथ्यू हेडन ने T20 वर्ल्ड कप के लिए किया भारत की प्लेइंग-XI का चयन, रोहित से छीनी ओपनिंग, विराट को दिया ये नंबर

Published - 04 Jun 2024, 06:53 AM

Team India Playing XI: मैथ्यू हेडन ने T20 वर्ल्ड कप के लिए किया भारत की प्लेइंग-XI का चयन, रोहित से...

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) का चयन किया है। ईएसपीएन के एक शॉ पर बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि विश्व कप के लिए भारत की अंतिम एकादश कैसी होनी चाहिए। साथ ही मैथ्यू हेडन ने धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही। तो आइए जानते हैं कि वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैथ्यू हेडन ने अपनी पसंदीदा अंतिम एकादश (Team India Playing XI) में किन 11 खिलाड़ियों को मौका दिया है।

Matthew Hayden ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

  • मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा कि टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग के लिए लेफ्ट और राइट का कॉम्बिनेशन रखना होगा।
  • उनके मुताबिक यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की जोड़ी को ओपनिंग के लिए आना चाहिए। उनका मानना है कि विराट कोहली भारत के लिए ओपनिंग करेंगे या उनकी टीम में कोई जगह नहीं बनती है। मैथ्यू हेडन ने दावा किया,
  • "आपको लेफ्ट और राइट का कॉम्बिनेशन रखना होगा. आप लगातार पांच दाएं हाथ के बल्लेबाजों को नहीं रख सकते. कोहली को ओपनिंग करनी होगी या फिर वह मेरी टीम में नहीं खेलेंगे.

इस क्रम में बल्लेबाजी के लिए आएंगे रोहित शर्मा

  • मैथ्यू हेडन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना है। हालांकि, वह टीम के ओपनर की भूमिका निभाते हैं। साथ ही उन्होंने हिटमैन को बहुमुखी बल्लेबाज बताया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा,
  • विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं उनको ओपनिंग ही करनी चाहिए. मैच के लिए मेरी संभावित XI में मैं बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर बाएं-दाएं संयोजन को रखना चाहूंगा."
  • "रोहित नंबर 4 पर सबसे उपयुक्त होंगे. मध्य-क्रम में रोहित नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त होंगे रोहित एक बहुमुखी खिलाड़ी हैं और मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने से नहीं कतराते हैं.
  • "टी-20 क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका रिकॉर्ड शानदार है. और वह मध्य क्रम को मजबूती दे सकते हैं."

इन गेंदबाजों को मौका

  • मैथ्यू हेडन ने सूर्यकुमार यादव का चयन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए किया है। पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत को चुना गया है। छठे क्रम के लिए हार्दिक पंड्या पर भरोसा जताया है।
  • मैथ्यू हेडन की प्लेइंग इलेवन के गेंदबाज कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह हैं। ऑलराउंडर की भूमिका के लिए हार्दिक पंड्या के अलावा रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे उनकी पसंद हैं।

T20 विश्वकप के लिए मैथ्यू हेडन की पसंदीदा Team India Playing XI

  • विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma Matthew Hayden
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर