न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 39वें मुकाबले में इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज में हुए इस मैच में कीवी खिलाड़ियों का प्रदर्शन धमाकेदार रहा। न्यूजीलैंड के गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रहे और पीएनजी की पारी 78 रन पर ही समेट दी। इस बीच लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने ऐसा कुछ कर दिखाया, जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में आजतक नहीं हुआ।
Lockie Ferguson ने दिखाया अपना भौकाल
- वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पापुआ न्यू गिनी को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया।
- कीवी गेंदबाजों के सामने पीएनजी के बल्लेबाजों की हालत बहुत ही बुरी नजर आई। उनके लिए रन बनाना काफी मुश्किल रहा, जिसके चलते टीम महज 78 रन पर ही आउट हो गई।
- हालांकि, इस बीच तेज गेंदबाज लॉकी फ़र्ग्यूसन (Lockie Ferguson) का भौकाल देखने को मिला। उन्होंने सबसे किफायती स्पेल फेंक टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Lockie Ferguson ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
- लॉकी फ़र्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने मैच में चार ओवर डाले, जो कि भी मेडन रहे। उन्होंने बिना कोई रन खर्च किए तीन सफलताएं हासिल की। इसी के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
- बहरहाल, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह दूसरी बार हुआ है। क्योंकि साल 2021 में पनामा के खिलाफ कनाडा के गेंदबाज साद बिन जफर ने पहली बार चार मेडन ओवर डाले थे।
- बता दें कि लॉकी फ़र्ग्यूसन से पहले टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के ही गेंदबाज टिम साउदी ने युगांडा के खिलाफ चार रन खर्च करते हुए तीन विकेट निकाली थी। यह इस टूर्नामेंट का सबसे किफायती स्पेल रहा था।
न्यूजीलैंड की हुई जीत
- पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी के केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक का स्कोर बना सके। चार्ल्स यामिनी ने 17 रन, सेसे बाऊ ने 12 रन और नॉर्मन वनुआ ने 14 रन की पारी खेली।
- अन्य कोई भी बल्लेबाज दस रन तक नहीं बना पाया और टीम 78 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 12.2 ओवर में 79 रन बनाए।
- इसी के साथ उसके हाथ 7 विकेट से जीत लगी। हालांकि, यह मैच महज एक औपचारिकता थी। क्योंकि पापुआ न्यू गिनी और न्यूजीलैंड दोनों ही सुपर-8 से बाहर हो गई है।
पुरुष टी20 विश्व कप में सबसे किफायती 4 ओवर
- 3/0 – लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड) बनाम पीएनजी, त्रिनिदाद, 2024
- 3/4 – टिम साउथी (न्यूजीलैंड) बनाम यूंगाडा, त्रिनिदाद, 2024
- 2/4 – फ्रैंक न्सुबुगा (यूजीए) बनाम पीएनजी, गुयाना, 2024
- 4/7 – एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका) बनाम श्रीलंका, न्यूयॉर्क, 2024
- 2/7 – ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) बनाम यूंगाडा, त्रिनिदाद, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां