New Update
आईसीसी ने टी20 की ताजा रैंकिंग (ICC T20 Rankings) की घोषणा कर दी है। बुधवार को खिलाड़ियों की इस रैंकिंग अपडेट हुई है, जिसमें कई बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने का काफी फायदा हुआ है, जबकि भारतीय टीम के खूंखार बल्लेबाजों को नई रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
ICC T20 Rankings में भारतीय बल्लेबाज को हुआ नुकसान
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का कारवां वेस्टइंडीज पहुंच गया है। ग्रुप चरण में ग्रुप ए और ग्रुप डी के मुकाबलों की मजेबनी संयुक्त राज्य अमेरिका ने की थी।
- इस दौरान गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला था। लेकिन वेस्टइंडीज में खेले गए मैच में ग्रुप बी और ग्रुप सी के बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन करते दिखाई दिए थे।
- इसलिए बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी की गई टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड के बल्लेबाज को काफी फायदा हुआ है।
हेड-पूरन ने लगाई लंबी छलांग
- लीग स्टेज में निकोलस पूरन और ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर गरजा है, जिसके चलते दोनों ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड अपने पूरे स्थान से पांच पायदान ऊपर आ गए हैं।
- ट्रेविस हेड ने रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में पांचवें नंबर पर कब्जा कर लिया है। जबकि निकोलस पूरन 11वें पायदान पर मौजूद हैं। उन्होंने 11 स्थान ऊपर छलांग लगा दी है।
- इन दोनों बल्लेबाजों के टॉप में आने की वजह से आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में कई बदलाव हुए हैं। बता दें कि निकोलस पूरन ने वर्ल्ड कप के चार मैच में 164 रन बनाए हैं। वहीं, ट्रेविस हेड 148 रन जड़ चुके हैं।
सातवें पायदान पर आया भारतीय बल्लेबाज
- जहां ऑस्ट्रेलियाई और कैरेबियाई बल्लेबाज को आईसीसी टी20 रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है, वहीं टीम इंडिया के खूंखार बल्लेबाज को नुकसान झेलना पड़ा है।
- दरअसल, वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इसका नतीजा यह रहा कि उन्हें रैंकिंग में एक पायदान नीचे आ गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 2023 में टी20 क्रिकेट की दुनिया में अपना कदम रखा।
- यशस्वी जायसवाल ने 17 मैच में एक शतक और चार अर्धशतक जड़ 502 रन हुए सनसनी मचा दी है। ऐसे प्रदर्शन के चलते वह रैंकिंग के छठे स्थान पर काबिज थे। लेकिन अब यशस्वी जायसवाल सातवें नंबर पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां