Kuldeep Yadav , T20 World Cup 2024, Team India

Kuldeep Yadav: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलने जा रही है। पिछले यानी 2022 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। इस दौरान इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था। अब एक बार फिर ये दोनों आमने-सामने हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा।

इस मैच से पहले कलाई के गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसे सुन फैंस के बीच हलचल मच गई है। वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी घर लाने के सवाल पर उन्होंने जवाब देकर चौंका दिया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है?

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले Kuldeep Yadav ने किया हैरान

  • आपको बता दें कि भारतीय टीम पिछले 11 सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। भारत ने आईसीसी खिताब 2013 में जीता था। वहीं भारत ने 17 साल पहले टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।
  • तब से लेकर अब तक टीम इंडिया सभी टूर्नामेंट में प्रयास कर रही है। लेकिन निराशा ही हाथ लगी है।
  • हालांकि इस बार टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का मानना ​​है कि भारत न सिर्फ प्रयास करेगा बल्कि ट्रॉफी जरूर जीतेगा।

“इस बार कोशिश ही नहीं करेंगे” कुलदीप यादव

  • आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा- “इस बार हम न सिर्फ प्रयास करेंगे बल्कि हम विश्व कप जरूर जीतेंगे और ट्रॉफी उठाकर घर लाएंगे “
  • कुलदीप के इस बयान से स्पष्ट है कि इस बार टीम इंडिया ट्रॉफी अपने नाम करने के मूड में है। अपने सबसे बड़े दुश्मन ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम पहले ही बाहर कर चुकी है। अब इंग्लैंड से बदला लेने का पूरा मौका है।

भारत के पास बदला लेने का मौका

  • भारत बनाम इंग्लैंड मैच से पहले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
  • उनके बयान से साफ पता चलता है कि इस बार टूर्नामेंट में भारत के इरादे कितने मजबूत हैं।
  • वे इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच पिछली हार का बदला लेने के लिहाज से अहम है।

कुलदीप यादव का प्रदर्शन

  • अगर टी20 वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक तीन मैच खेले हैं।
  • उन्होंने तीन मैचों में कुल 7 विकेट लिए हैं। इस प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह कितनी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं।
  • अब यहां से सेमीफाइनल में भी उनसे ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: रातों-रात चमकी भुवनेश्वर कुमार की किस्मत, जिम्बाब्वे नहीं बल्कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयनकर्ता मौका देने को हुए राजी