Krishnamachari Srikkanth advised Babar Azam to retire after seeing his poor performance in the t20-world-cup-2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अपने दूसरे चरण में प्रवेश करने वाला है। 19 जून से सुपर-8 के मुकाबलों का आगाज हो जाएगा। इसमें शिरकत करने वाली टीमों की तस्वीरें साफ हो गई है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत (कृष्णम्माचारी श्रीकांत) का कप्तान पर गुस्सा भड़क गया है। पूरे टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) बतौर बल्लेबाज उन्होंने टूक-टूक पारी खेल अपनी टीम को खासा निराश किया। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इस कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया।

कप्तान के T20 World Cup 2024 प्रदर्शन पर भड़के पूर्व भारतीय बल्लेबाज

  • दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी टीम के लिए खूब रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान वह टूक-टूक पारी खेलते नजर आए। चार मैच में उनका स्ट्राइक रेट 101 का रहा।
  • ऐसे में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। बाबर आजम को लताड़ते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। पूर्व बल्लेबाज ने दावा किया।
  • “मुझे नहीं लगता कि बाबर आजम को टी20 क्रिकेट खेलना चाहिए. मेरा मतलब है कि आप टी20 क्रिकेट में हर समय यह टुक-टुक नहीं कर सकते.”
  • “वे कहते हैं कि बाबर आजम ने विराट कोहली या रोहित शर्मा की तरह 4,000 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट केवल 112-115 है. तुम किस बारे में बात कर रहे हो?”

सुपर-8 के लिए इन टीमों ने किया क्वालिफ़ाई

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके चलते टीम सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई।
  • बैक टू बैक दो हार के साथ अभियान का आगाज करने वाली बाबर आजम की टीम महज दो मैच ही जीत पाई। वहीं, बात की जाए सुपर-8 में जाने वाली टीमों की तो ग्रुप-ए में से भारत और मेजबान टीम अमेरिका ने इसके लिए क्वालीफाई किया है।
  • ग्रुप-बी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 में गई है। ग्रुप-सी में से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को अगले राउंड का टिकट मिला। ग्रुप-डी की दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश टीम भी सुपर-8 के मुकाबले खेलेंगी।

सुपर-8 में होंगे दो ग्रुप

  • T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में आठ टीमों को दो गुटों में बांटा गया है। पहले ग्रुप में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को जगह मिली है। वहीं, दूसरे ग्रुप में अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका होगी।
  • मालूम हो कि सुपर-8 का पहला मैच भारतीय समयानुसार 19 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया इस चरण का अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां