New Update
KL Rahul: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। एक जून को सीजन का पहला मुकाबला खेला जाना है। इसलिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। लेकिन विश्व कप में भाग लेने वाली 20 टीमों को अभी भी अपनी टीम में बदलाव करने की अनुमति है।
ऐसे में उम्मीद की जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम इंडिया में बदलाव कर सकती है। अटकलें हैं कि 29 वर्षीय खिलाड़ी की जगह अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को T20 World Cup 2024 टीम में शामिल किया जा सकता है।
T20 World Cup 2024 टीम में होगी KL Rahul की एंट्री!
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच संस्करण का पहला मैच खेला जाएगा।
- लगभग सभी देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। हालांकि, उनके पास अभी भी इसमें बदलाव करने की अनुमति है। क्योंकि आईसीसी ने 26 मई तक फाइनल टीम देने की तारीख चुनी है।
- ऐसे में कहा जा रहा है कि भारतीय टीम चयनकर्ता अजीत अगरकर भी टीम में परिवर्तन कर सकते हैं। दरअसल, बीसीसीआई द्वारा घोषित पहली टीम में अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल नहीं किया गया है।
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं KL Rahul रिप्लेस
- एक साल तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने यह फैसला लिया। लेकिन आईपीएल 2024 में केएल राहुल ने कई प्रभावशाली पारियां खेली।
- वह भले ही अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं रख पाए, मगर कुछ मुकाबलों में वह टीम के हीरो साबित हुए। इसलिए भारतीय बोर्ड केएल राहुल (KL Rahul) को संजू सैमसन की जगह टीम इंडिया के साथ जोड़ सकते हैं।
- गौरतलब है कि मुख्य चयनकर्ता अजित अगकर ने कुछ समय पहले बयान दिया था कि मार्की टूर्नामेंट में टीम के मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत होंगे।
अनुभवी खिलाड़ी का रहेगा विकल्प मौजूद
- संजू सैमसन को दूसरे विकल्प के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में अब सिलेक्टर्स अपने पहले फैसले को बदलकर केएल राहुल पर दांव खेलना चाहेंगे।
- अगर ऋषभ पंत किसी कारणवश प्लेइंग इलेवन में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया के पास एक अनुभवी खिलाड़ी का विकल्प मौजूद रहे।
- केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय टीम के लिए 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 2265 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां