केन विलियमसन ने T20 वर्ल्ड कप की शर्मनाक हार के बाद लिया बड़ा फैसला, सदमे में करोड़ों क्रिकेट फैंस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Kane Williamson ने T20 वर्ल्ड कप की शर्मनाक हार के बाद लिया बड़ा फैसला, सदमे में करोड़ों क्रिकेट फैंस

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड टीम का प्रदर्शन बिलकुल अच्छा नहीं रहा। लगातार दो मैच गवां देने के बाद टीम को सुपर-8 से बाहर होना पड़ा है। वहीं, अब कीवी टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी छोड़ दी है। इसके अलावा उन्होंने (Kane Williamson) मीडिया सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने से इनकार कर दिया है। 

Kane Williamson ने दिया कप्तानी से इस्तीफा

  • कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन का नाम क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और बेहतरीन कप्तानी से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
  • भले ही केन विलियमसन न्यूजीलैंड को कोई भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं, लेकिन उनके नेतृत्व में टीम काफी खतरनाक नजर आई है।
  • ऐसे में उनका कप्तान के पद से इस्तीफा दे देना क्रिकेट फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने अपने सोशल मीडिया के जरिए केन विलियमसन के कप्तानी छोड़ने की खबर दी।
View this post on Instagram

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

Kane Williamson ने ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

  • न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने पोस्ट में फैंस को यह भी जानकारी दी कि केन विलियमसन (Kane Williamson) ने प्लेयर्स के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार कर दिया है।
  • उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह गर्मियों में किसी विदेशी लीग में खेलने का मौका ढूंढ रहे हैं। इसके अलावा केन विलियमसन अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।
  • बहरहाल, एक महीने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के आठ मुकाबलों के लिए केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Kane Williamson की कप्तानी में ऐसा रहा है न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन

  • यह मैच क्रिसमस से पहले खेले जाएंगे। इसके अलावा वह (Kane Williamson) पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लेंगे, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा।
  • केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए 350 से भी ज्यादा मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 206 मैच में टीम की कप्तानी की, जिसमें से वह 107 मुकाबलों में जीत दिलाने में सफल रहे।
  • जबकि 84 मैच में कीवी टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा। वहीं, दो मैच टाई और आठ ड्रॉ हुए। 5 मुकाबलों का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kane williamson New Zealand cricket team T20 World Cup 2024