T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, कप्तान ने अचानक दे दिया इस्तीफा, क्रिकेट जगत में खलबली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024 के बीच टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, कप्तान ने अचानक दे दिया इस्तीफा, क्रिकेट जगत में खलबली

अमेरिका और वेस्टइंडीज में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में काफी उलटफेर देखने को मिले है। टूर्नामेंट के लीग स्टेज का समापन हो चुका है। पहले चरण में धमाकेदार प्रदर्शन कर आठ टीमें सुपर-8 में जगह बनाने में कामयाब रही। लेकिन इस बीच न्यूजीलैंड, पाकिस्तान जैसी टीमों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।

इसके चलते उन्हें ग्रुप चरण के बाद ही बाहर होना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के रोमांच के बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका दिया है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की सूची में शामिल इस कप्तान ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है।

T20 World Cup 2024 के बीच इस दिग्गज ने दिया क्रिकेट फैंस को झटका

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले हैं। निचली रैंकिंग वाली टीमों ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों को रौंदकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।
  • इस बीच न्यूजीलैंड टीम को भी अफगानिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा वेस्टइंडीज ने भी केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम को मात दी।
  • ऐसे प्रदर्शन के चलते कीवी टीम को ग्रुप स्टेज के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वहीं, अब कप्तान केन विलियमसन ने क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका दिया है।
  • दरअसल, केन विलियमसन ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को अपना इसके लिए इस्तीफा भी दे चुके हैं। खुद बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर इस बात की जानकारी फैंस को दी।

बोर्ड ने दी जानकारी

  • केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कप्तानी के पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि उनका मकसद टीम के लिए खेलना है। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। केन विलियमसन ने कहा,
  • "टीम को सभी फॉर्मेट में आगे बढ़ाने में मदद करना मुझे काफी अच्छा लगा और मैं आगे भी योगदान देना जारी रखूंगा।"
  • "मैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार करने में असमर्थ हूं। न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है और टीम के लिए खेलना अभी भी मेरे लिए अहम है।"
  • "हालांकि क्रिकेट से बाहर मेरा जीवन काफी बदल गया है जिसमें मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं।"

क्रिकेट से लेंगे संन्यास?

  • गौरतलब है कि केन विलियमसन ने कप्तानी के पद से इस्तीफा देने के साथ-साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकरा दिया है, जिसके बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह संन्यास का भी ऐलान कर देंगे।
  • हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई भी खबर नहीं है। लेकिन केन विलियमसन के बयान के बाद यह कहा जा सकता है कि वह कुछ और समय के लिए कीवी टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
  • मामलूम हो कि केन विलियमसन पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं। वहीं, अब उन्होंने लिमिटेड ओवर के क्रिकेट के कप्तानी पद को भी अलविदा कह दिया है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kane williamson New Zealand cricket team T20 World Cup 2024