New Update
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 की तैयारी कर रही है। बीते दिन ही खिलाड़ी बारबाडोस पहुंचे हैं, जहां भारत को सुपर-8 का अपना मैच पहला खेलना है। ग्रुप स्टेज में टीम का प्रदर्शन उम्दा रहा है।
बैक टू बैक जीत दर्ज कर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया। इस बीच भारतीय टीम में एक नए दिग्गज को एंट्री मिली है। जिसे बीसीसीआई ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
T20 World Cup 2024 के बीच इस दिग्गज को BCCI सौंपेगी बड़ी जिम्मेदारी
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम इंडिया के स्टाफ कोच में कई बदलाव करने वाली है।
- राहुल द्रविड़ का अनुबंध खत्म होने के बाद नए हेड कोच के नियुक्ति की जाएगी। साथ ही टीम के स्टाफ कोच की भी नई तस्वीर देखने को मिलेगी। इस कड़ी में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
- दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बोर्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जोंटी रोड्स को स्टाफ में शामिल कर सकती है। रेवस्पोर्ट्ज की माने तो वह टीम के लिए फील्डिंग कोच बनेंगे।
इस दिग्गज को करेंगे रिप्लेस
- जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) का नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स के नाम की सूची में शुमार है। अपने करियर के दौरान वह उम्दा फील्डिंग और कैचिंग के लिए चर्चाओं में बने रहते थे।
- उनके टीम इंडिया से जुड़ जाने से भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग में कई हद तक सुधार देखने को मिल सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जोंटी रोड्स से फील्डिंग कोच बनने को लेकर कोई औपचारिक संपर्क नहीं किया गया है।
- लेकिन, टीम में होते बदलाव को देखते हुए जोंटी रोड्स को इस जिम्मेदारी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मालूम हो कि मौजूदा समय में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप हैं।
पहले भी कर चुके है टीम इंडिया में आवेदन
- बात की जाए जोंटी रोड्स के फील्डिंग करियर की तो उन्होंने 245 एकदिवसीय मुकाबलों में कुल 105 कैच पकड़ी है, जबकि इस दौरान उनसे महज पांच कैच ही ड्रॉप हुई। वहीं, 52 टेस्ट मैच में उनके नाम 34 कैच दर्ज है।
- बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोंटी रोड्स ने साल 2019 में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए आवेदन किया था। लेकिन उस दौरान पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आर श्रीधर को अपने फील्डिंग कोच के रूप में चुना।
- क्योंकि सहायक स्टाफ मुख्य रूप से हेड कोच चुनते हैं। इसलिए अब कहा जा रहा है कि अगर गौतम गंभीर हेड कोच बनते है तो वह जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) को यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां