Jasprit Bumrah ने पाकिस्तान के मुंह से छीनी जीत, तो फैंस ने दिल खोलकर की तारीफ, PAK की जमकर उडी खिल्ली
Jasprit Bumrah ने पाकिस्तान के मुंह से छीनी जीत, तो फैंस ने दिल खोलकर की तारीफ, PAK की जमकर उडी खिल्ली

9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने धमाकेदार प्रदर्शन टीम इंडिया को जिताने में अहम भूमिका निभाई। उनकी लजावब गेंदबाजी के सामने बाबर आजम एंड कंपनी ने काफी संघर्ष किया। ऐसे में भारतीय फैंस जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की।

भारतीय टीम ने जीता मुकाबला

  • 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ने भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले की मेजबानी की। दोनों टीमों के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच खेला गया।
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया की हालत काफी बुरी नजर आई। किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली।
  • ऋषभ पंत टीम के हाई-स्कोरोर रहें, जिन्होंने 31 गेंदों पर 42 रन जड़े। रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने भी रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया।
  • हिटमैन ने 13 रन का योगदान दिया, जबकि किंग कोहली 4 रन और स्काई 7 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। अक्षर पटेल के बल्ले से 20 रन निकले। शिवम दुबे ने 3 रन, हार्दिक पंड्या ने 7 रन और अर्शदीप सिंह रन जड़े।

जसप्रीत बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी

  • रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह खाता खोलने में नाकाम रहे। ऐसे प्रदर्शन के चलते टीम ने 120 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में मोहम्मद रिजवान ने 31 रन की जुझारू पारी खेलते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाने की कोशिश की।
  • हालांकि, जसप्रीत बुमराह के मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड करने के बाद पाक टीम निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने से चूक गई और टीम इंडिया ने 6 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की।
  • जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन खर्च करते हुए तीन सफलताएं झटकी। उन्होंने 3.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। इसी के साथ वह भारत के लिए सबसे किफायती साबित हुए। लिहाजा, सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की।

फैंस ने की Jasprit Bumrah की गेंदबाजी की तारीफ

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां