T20 वर्ल्ड कप में फिर पुरानी गलती दोहराएगा BCCI, काम नहीं सिर्फ नाम के दम पर इन 3 खिलाड़ियों का होगा चयन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 में फिर पुरानी गलती दोहराएगा BCCI, काम नहीं सिर्फ नाम के दम पर इन 3 खिलाड़ियों का होगा चयन

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान मई के पहले सप्ताह में होना है. खबरें आ रही हैं कि विश्व कप के लिए चयनित होने वाले 15 खिलाड़ियों में लगभग 10 खिलाड़ियों का नाम बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने तय कर लिया है. बाकी 5 खिलाड़ी कौन होंगे इस पर मंथन जारी है.

कई रिपोर्टों के मुताबिक जिन 10 खिलाड़ियों का चयन बीसीसीआई ने लगभग कर लिया है उनमें 3 ऐसे हैं जिनका चयन उनके प्रदर्शन नहीं बल्कि नाम के आधार पर किया है.अगर मीडिया में चल रही खबरें सच हुई और इन खिलाड़ियों को विश्व कप (T20 World Cup 2024) में जगह मिली तो भारतीय टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि आईपीएल 2024 में इनका प्रदर्शन दूसरे संभावित खिलाड़ियों के मुकाबले कमजोर रहा है. आईए देखते हैं कि वे 3 खिलाड़ी कौन हैं...

मोहम्मद सिराज

  • टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024)  के लिए एकमात्र फिट और इन फॉर्म गेंदबाज नजर आ रहे हैं जसप्रीत बुमराह. बुमराह का विश्व कप खेलना तय है.
  • इंजरी की वजह से मोहम्मद शमी के विश्व कप से बाहर होने के बाद दूसरे तेज गेंदबाज के रुप में बीसीसीआई मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भेजने का मन बना रही है.
  • रिपोर्टों के मुताबिक सिराज का चयन टॉप 10 में हो भी चुका है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उस आधार पर सिराज की विश्व कप में जगह बिल्कुल नहीं बनती.
  • सिराज ने 6 मैचों में लगभग 11 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं और सिर्फ 4 विकेट लिए हैं. सिराज से बेहतर विकल्प के रुप में आवेश खान उभरे हैं.
  • मैचों में 9 की इकोनॉमी से रन देते हुए उन्होंने 7 विकेट लिए. अगर खराब प्रदर्शन के बावजूद सिराज को टीम इंडिया में जगह मिलती है तो वो भारतीय टीम के लिए नुकसानदायक होगा.

रवींद्र जडेजा

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टेस्ट और कुछ हद तक वनडे में अपने ऑलराउंडर के टैग के साथ न्याय कर पाते हैं लेकिन बात अगर टी 20 की हो तो फिर वे कमजोर नजर आते हैं.
  • बावजूद इसके जडेजा का विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)  में जगह तय मानी जा रही है.
  • अगर हम जडेजा के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन पर नजर डालें तो 7 मैचों में 141 रन बनाने के अलावा वे सिर्फ 4 विकेट ले सके हैं.उनकी बैटिंग स्ट्राइक भी महज 141 है.
  • टी 20 में आप किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करें पहली गेंद से ही टी 20 में हिट करने की जरुरत होती है. यहां जडेजा कमजोर साबित होते हैं.
  • साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज में भी उन्हें मौका दिया गया था जिसमें वे फ्लॉप रहे थे. इसके बाद आईपीएल में भी वे साधारण है.
  • अगर वे विश्व कप टीम का हिस्सा होते हैं तो इससे टीम की मुश्किल बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: मुंबई इंडियंस के इन 2 खिलाड़ियों पर BCCI ने लिया एक्शन, लाइव मैच में ये शर्मनाक हरकत करने पर लगाई भारी चपत

ऋषभ पंत

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 15 महीने तक इंजरी से बाहर रहने के बाद आईपीएल 2024 से क्रिकेट में वापसी की है.
  • पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं लेकिन ऐसा भी नहीं खेल रहे हैं कि सीधे उन्हें विश्व कप में प्रवेश दे दिया जाए.
  • हाल में आई कई रिपोर्टों में इस बात का खुलासा हुआ है कि पंत का चयन टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)  के लिए लगभग तय है.
  • अब बोर्ड ने पंत का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर नहीं किया है बल्कि उनका नाम और सहानुभूति के आधार पर किया है जो गलत है.
  • देश के लिए टीम चुने जाते समय एकमात्र आधार प्रदर्शन होना चाहिए. ऋषभ पंत ने सीजन में 7 मैचों की 7 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 210 रन बनाए हैं.
  • वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 19 वें नंबर पर हैं. संजू सैमसन ने 7 मैचों की 7 पारियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 276 रन बनाए हैं और टॉप स्कोरर लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.
  • अब इन आंकड़ों के बावजूद पंत का चयन होता है और सैमसन का नहीं तो अंत में भारतीय टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

ये भी पढ़ें- RCB की नींद उड़ाने के लिए काफी है KKR के ये 11 खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर इस मजबूत प्लेइंग-XI पर खेलेंगे दांव

ravindra jadeja rishabh pant Mohammed Siraj T20 World Cup 2024