New Update
शनिवार को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का वार्म-अप मुकाबला खेला गया. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ने इस मैच की मेजबानी की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 183 रन का टारगेट सेट किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना पाई और 60 रन से मुकाबला (IND vs BAN) हार गई.
IND vs BAN: हार्दिक-ऋषभ के बल्ले ने मचाया गदर
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए आई टीम इंडिया (IND vs BAN) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए महज 11 रन की साझेदारी कर सकी.
- संजू सैमसन एक रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि रोहित शर्मा के बल्ले से सिर्फ 23 रन निकले. हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत के बल्ले ने गदर मचाया और अर्धशतकीय पारी खेली.
- ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर चार चौको और चार छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. टी20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी खामोश रहा. वह 31 रन बनाने में सफल रहे.
भारत ने बनाए 182 रन
- शिवम दुबे 14 रन बनाकर आउट हुए. अंत में हार्दिक पंड्या ने नाबाद 40 रन जड़कर टीम इंडिया के स्कोर को 182 तक पहुंचा दिया. बांग्लादेश की ओर से महमुदउल्लाह, मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम और तनवीर इस्लाम ने एक-एक विकेट झटकी.
- जवाबी पारी में बांग्लादेश टीम (IND vs BAN) बल्लेबाज़ी में बुरी तरह फ्लॉप हुई. सलामी बल्लेबाज़ तंजिद खान, मोहम्मद तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन और महमुदउल्लाह के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका.
- सौम्य सरकार, नजमुल शान्तो और जाकेर अली बिना खाता खोले आउट हुए. लिटन कुमार दास ने 6 रन, रिशाद हुसैन ने 5 रन, मेहदी हसन ने 3 रन और तंजीम हसन साकिब ने एक रन का बनाए.
IND vs BAN: भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
- तंज़िद हसन ने 17 रन, मोहम्मद तौहीद हृदोय ने 13 रन और शाकिब अल हसन ने 28 रन का योगदान दिया. 28 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेलने वाले महमुदउल्लाह को रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.
- इसके बाद बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही स्कोरबोर्ड बोर्ड पर लगा पाई. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट झटकी.
- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल के हाथ एक-एक सफलता लगी. कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा एक भी विकेट नहीं ले पाए.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां