भारत ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा के इस दांव ने दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से छीना वर्ल्ड कप, 13 साल बाद भारत बना विश्व चैंपियन

Published - 30 Jun 2024, 03:40 AM

IND vs SA: भारत ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा के इस दांव ने दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से छीना वर्ल्ड कप, 1...

शनिवार की रात दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर टीम इंडिया (IND vs SA) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। बारबाडोस के केनिंगस्टन ओवल में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में प्रोटियाज़ टीम ने स्कोरबोर्ड पर 169 रन लगाए। इस के साथ भारत ने सात रन से IND vs SA मैच पर कब्जा किया और खिताबी जीत हासिल की।

IND vs SA: पावरप्ले में भारत ने खोई तीन बड़े विकेट

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया (IND vs SA) ने दूसरे ओवर में ही अपनी दो बड़ी विकेट खो दी। केशव महाराज ने चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को पवेलीयन वापिस भेजा। वह पांच गेंदों में नौ रन बनाकर लौटे।
  • छठी गेंद पर उन्होंने ऋषभ पंत को डक आउट किया। फिर पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर कगिसो रबाडा ने खूंखार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शिकार किया। वह चार गेंदों में तीन रन बनाने में कामयाब रहे।
  • ये तीन बड़े विकेट गिर जाने के बाद अफ्रीकी गेंदबाज भारत पर हावी होते नजर आने लगे। ऐसे में टूर्नामेंट में अब तक अपनी लय की तलाश कर रहे विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और मुकाबले का रुख ही बदल दिया।

विराट कोहली ने संभाली बागडोर

  • अक्षर पटेल के साथ मिलकर उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान दोनों के बीच भारत के लिए सबसे अच्छी साझेदारी और बड़ी साझेदारी भी हुई।
  • विराट कोहली और अक्षर पटेल ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 रन बनाए। लेकिन 13.3 ओवर में सिंगल लेने के चक्कर में अक्षर पटेल क्विंटन डी कॉक के हाथों रन आउट हो गए। उनके बल्ले से 31 गेंदों में 47 रन निकले।
  • हालांकि, इसके बाद विराट कोहली ने शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने के सिलसिले को जारी रखा। दोनों ने संयुक्त रूप से 57 रन बनाए।

IND vs SA: इन दो बल्लेबाजों नें दिया विराट कोहली का साथ

  • मगर 18.5 ओवर में मार्को यानसेन ने विराट कोहली का विकेट झटक अपनी टीम को राहत की सांस दिलाई। 59 गेंदों में छह चौको और दो छक्कों की मदद से उन्होंने 76 रन जड़े। शिवम दुबे ने 16 गेंदों में 27 रन बनाए।
  • हार्दिक पंड्या दो गेंदों में पांच रन पर नाबाद रहे, जबकि रवींद्र जडेजा दो गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए। इस प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बना पाई।
  • दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के लिए केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिये ने दो-दो विकेट झटकी। मार्को यानसन और कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट ली।

अफ्रीका ने बनाए 169 रन

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। सात रन के स्कोर पर टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स का विकेट खो दिया। चार रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
  • तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान एडन मार्करम का बल्ला भी नहीं चला और वह चार रन बनाने में सफल रहे। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी के आए ट्रिस्टन स्टब्स ने भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी।
  • उनके क्रीज़ पर आ जाने के बाद भारत विकेट के लिए तरसता नजर आया। उन्होंने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए 58 रन बनाए।

IND vs SA: हेनरिक क्लासेन ने लगाई भारतीय गेंदबाजों की क्लास

  • लेकिन 8.5 ओवर में अक्षर पटेल ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डी कॉक को कुलदीप यादव के हाथों आउट करवाया।
  • हालांकि, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से तबाही मचा दिया और भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।
  • छक्के-चौकों की बरसात कर उन्होंने टीम इंडिया पर दबाव बनाया और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने 27 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 52 रन जड़े।

हार्दिक पंड्या ने दिलाई भारत को बड़ी सफलता

  • ऐसे में रोहित शर्मा ने गेंदबाजी के लिए हार्दिक पंड्या को भेजा और उन्होंने कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए हेनरिक क्लासेन का विकेट निकाला।
  • हेनरिक क्लासेन के आउट हो जाने के बाद डेविल मिलर ने अफ्रीका को मैच में बनाए रखा और 21 रन की जुझारू पारी खेली, जिसकी मदद से टीम 169 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी।
  • टीम इंडिया (IND vs SA) के लिए सबसे महंगे अक्षर पटेल साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 49 रन खर्च करते हुए एक विकेट झटकी। इतना ही नहीं उन्होंने अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर में 24 रन लूटा दिए।

IND vs SA: आखिरी ओवर का रोमांच

  • 19वें ओवर तक जीत दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के पक्ष में नजर आ रही थी। ऐसे में रोहित शर्मा ने 20वें ओवर में गेंद एक बार फिर हार्दिक पंड्या को थमाई। पहली गेंद पर उन्होंने डेविड मिलर को पवेलीयन का रास्ता दिखाया।
  • सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के पास उनका अविश्वसनीय कैच पकड़ा और भारत की मैच में वापसी करवाई। अगली गेंद पर कगिसो रबाडा ने चौका जड़ा। तीसरे और चौथी गेंद पर अफ्रीकी टीम ने एक रन हासिल किए। पांचवीं गेंद वाइड रही।
  • इसके बाद जब दोबारा गेंद डाली गई तो उसमें हार्दिक पंड्या ने कगिसो रबाडा का विकेट नकाला। अंतिम गेंद पर उन्होंने एनरिक नोर्टजे को पवेलीयन वापिस भेजा और भारत (IND vs SA) के नाम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी लिख दी।

रोहित शर्मा की समझदारी ने बनाया भारत को चैंपियन

  • रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 13 साल के बाद विश्वकप चैंपियन बनने में कामयाब रही। भारत ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब साल 2007 में जीता था।
  • रोहित शर्मा की समझदारी: रोहित शर्मा 16वें ओवर में हार्दिक पंड्या को लेकर आए और उन्होंने हेनरिक क्लासेन को चलता कर दिया। इस समय पर दक्षिण अफ्रीका को 30 में 30 रन चाहिए थे। लेकिन क्लासेन की विकेट ने मुकाबले का पासा पूरी तरह से भारत की ओर पलट दिया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Virat Kohli indian cricket team Rohit Sharma T20 World Cup 2024 IND VS SA IND vs SA 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.