रोहित शर्मा की इस चाल ने पाकिस्तान का बुरा हाल, 120 रन बनाने में औंधे मुंह गिरी बाबर सेना, जीत में चमके जसप्रीत बुमराह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs PAK: रोहित शर्मा की इस चाल ने पाकिस्तान का बुरा हाल, 120 रन बनाने में औंधे मुंह गिरी बाबर सेना, जीत में चमके जसप्रीत बुमराह

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 113  रन बनाए। परिणामस्वरूप, रोहित शर्मा एंड कंपनी के हाथों मैच (IND vs PAK) में छह रन से हार लगी।

IND vs PAK: ऋषभ पंत की धुआंधार बल्लेबाजी

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया (IND vs PAK) के बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए काफी मेहनत-मशक्कत की। ऋषभ पंत के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला, जिसके चलते भारत की पारी 119 रन पर सिमट गई।
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। कप्तान हिटमैन ने 13 रन और विराट कोहली ने चार रन बनाए।
  • इसके बाद अक्षर पटेल 20 रन, सूर्यकुमार यादव सात रन, शिवम दुबे तीन रन, हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह खाता तक नहीं खोल पाए।
  • हालांकि, ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 100 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अंत में अर्शदीप सिंह ने नौ रन और मोहम्मद सिराज ने सात रन जड़े।
  • पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट झटकी। मोहम्मद आमिर ने दो विकेट निकाली, जबकि शाहीन अफरीदी को एक सफलता मिली।

IND vs PAK: भारत की हुई धमाकेदार जीत

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IND vs PAK) का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, मोहम्मद रिजवान ने 44 गेंदों पर 31 रन की पारी खेल टीम के मैच जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा।
  • लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 14.1 ओवर में क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई। बाबर आजम, उस्मान खान और फखर जमन ने 13-13 रन की पारी खेली।
  • शबाद खान 4 रन और इफ़तीखार अहमद 5 रन बनाकर आउट हुए। इमाद वासिम ने 14 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया की लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटकी। हार्दिक पंड्या ने दो विकेट ली। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट ली।

रोहित शर्मा की इस चाल ने जिताई भारत को जीत

  • पावरप्ले में पहले 2 ओवर के बाद रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को 15वें ओवर में गेंद थमाई और उन्होंने पहली गेंद पर ही मोहम्मद रिजवान को चलता कर दिया।
  • जो की 44 गेंदों में 31 रन बना चुके थे और पाकिस्तान की सबसे बड़ी उम्मीद थे। यही से मुकाबले का रुख बदला और भारत ने जोरदार वापसी की।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team rishabh pant IND vs PAK T20 World Cup 2024