New Update
बुधवार को भारतीय टीम आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी सीजन के अपने शुरुआती मुकाबले न्यू यॉर्क में खेलेगी, जबकि भारत के ग्रुप स्टेज का फाइनल मैच फ्लोरिडा में होगा। लिहाजा, भारत बनाम आयरलैंड भिड़ंत की मेजबानी अमेरिका का नया मैदान करेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि न्यू यॉर्क की पिच किसका साथ देगी और IND vs IRE मैच में मौसम का हाल क्या रहेगा?
IND vs IRE: किसका देगी पिच साथ?
- भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच मुकाबला न्यू यॉर्क के नैसो काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में इस मैदान की पिच की बात की जाए तो यह अब तक धीमी नजर आई है।
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चौथे मुकाबले की मेजबानी इसी मैदान ने की थी, जिसमें गेंदबाजों का दबदबा रहा और बल्लेबाजों के लिए रन बनाने मुश्किल साबित हुआ। बल्ले पर गेंद रुक कर आ सकती है।
- तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलने की संभवाना है। स्पिनर्स भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। रेतीली आउटफील्ड होने की वजह से IND vs IRE मैच में बल्लेबाज बाउंड्री जड़ने के लिए संघर्ष कर सकते हैं।
- हालांकि, टीम इंडिया को इस पिच का थोड़ा-बहुत अनुभव है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपने एकलौते वॉर्म मैच में बांग्लादेश का सामना नैसो काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही किया था।
IND vs IRE: बारिश बिगाड़ेगी खेल?
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन अभी तक बारिश ने रोमांच में कोई भी अड़चन नहीं डाली है।
- ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस IND vs IRE मैच के दौरान मौसम का हाल जानने के लिए उत्सुक होंगे। तो बता दें कि बुधवार को आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं। लेकिन बारिश होने की संभवाना तीन प्रतिशत है।
- वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। इसके अलावा नमी का स्तर 81 प्रतिशत तक हो सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
- भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
- आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, बेन व्हाइट
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां