अमेरिका की पिच पर भारत की बढ़ेगी टेंशन, क्या आयरलैंड कर पाएगी उलटफेर? जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs IRE: अमेरिका की पिच पर भारत की बढ़ेगी टेंशन, क्या आयरलैंड कर पाएगी उलटफेर? जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

बुधवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज का आठवां मुकाबला जाना है, जिसमें टीम इंडिया का सामना आयरलैंड (IND vs IRE) से होगा। इस भिड़ंत के साथ भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज करेगी। वार्म अप मैच में बांग्लादेश को मात देने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी का लक्ष्य IND vs IRE मैच अपने नाम करने का होगा। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं इस भिड़ंत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....

IND vs IRE: आयरलैंड को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा भारत

  • टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। 5 जून को न्यू यॉर्क में दोनों टीमें भिड़ेंगी। बांग्लादेश के साथ खेले गए वॉर्म अप मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा था।
  • विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम काफी संतुलित नजर आई थी। हालांकि, अब आयरलैंड के खिलाफ किंग कोहली अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से भारत के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करेंगे। वह टीम के मुख्य बल्लेबाज में से एक होंगे।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती होगी। दरअसल, टूर्नामेंट में टीम की ओपनिंग जोड़ी कैसी होगी, इसकी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
  • बहरहाल, आयरलैंड को हल्के में लेने की गलती रोहित शर्मा एंड कंपनी बिल्कुल भी नहीं करेगी। क्योंकि हाल ही में आयरिश टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

भारत को चुनौती देना आयरलैंड के लिए होगा मुश्किल

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आयरलैंड टीम की कमान पॉल स्टर्लिंग को सौंपी गई है। आयरिश टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो पिछले दो विश्व कप में खेले हैं। पाकिस्तान को मात देने के बाद आयरलैंड टीम का आत्मविश्वास चरम पर होगा।
  • लेकिन टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों को चुनौती देना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं है। क्योंकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में आयरलैंड भारत को हरा नहीं पाई है।
  • भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसके हाथ एक भी हार नहीं लगी और ये सातों मैच भारत अपने नाम करने में सफल रहा।

IND vs IRE मुकाबले का रोमांच बढ़ाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत

जोशुआ लिटिल बनाम रोहित शर्मा

  • टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल होंगे। इसमें कोई दोराय नहीं है कि वह भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं।
  • लेकिन लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ वह अक्सर संघर्ष करते दिखाई देते हैं। आईपीएल 2024 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। इसलिए IND vs IRE मैच में जोशुआ लिटिल और रोहित शर्मा के बीच जंग देखने को मिल सकती है।

हैरी टैक्टर बनाम कुलदीप यादव

  • आयरिश बल्लेबाज हैरी टैक्टर को भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव कांटे की टक्कर देना चाहेंगे। उनके पास बल्लेबाजी की अच्छी तकनीक और कौशल है। इसलिए भारतीय गेंदबज उन्हें जल्द से जल्द आउट कर टीम की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे।

IND vs IRE: ऐसा रहगा वेदर-पिच का हाल

  • IND vs IRE मैच से पहले बात की जाए पिच की तो न्यू यॉर्क का नैसो काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अभी नया बना है। हालांकि, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक मुकाबला यह खेला जा चुका है
  • । 3 जून को दक्षिण अफ्रीक और श्रीलंका के बीच हुई भिड़ंत में गेंदबाजों को बोलबाला रहा। बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए थे।
  • IND vs IRE मैच में मौसम का हाल अच्छा रहेगा। आसमान में बादल हो सकते हैं,लेकिन बारिश भिड़ंत में रुकावट नहीं डालेगी। अनुमान है कि तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा।

IND vs IRE मैच के लिए दोनों टीमों की संभवित प्लेइंग-XI

  • भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
  • आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, ​​बेन व्हाइट

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team IND vs IRE T20 World Cup 2024 IND vs IRE 2024