New Update
IND vs IRE Highlights: टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है. न्यू यॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और आयरिश टीम की पारी को 16 ओवर में 96 रन पर ही सिमट दिया. जवाब में रोहित शर्मा के बूते भारत ने 12.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
IND vs IRE Highlights: आयरलैंड हुई 96 रन पर ऑलआउट
1 से 5 ओवर || 26/2
- शुरुआती पांच ओवर में अर्शदीप सिंह ने कुल आठ वाइड गेंद डाली. हालांकि, तीसरे ओवर की छठी गेंद पर उन्होंने एंडी बैलबर्नी (10 गेंदों पर 5 रन) को क्लीन बोल्ड किया.
- इसी के साथ अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई. इससे पहले उन्होंने पॉल स्टर्लिंग का विकेट झटका था, जो छह गेंदों पर दो रन ही बना सके थे.
6 से 10 ओवर || 49/6
- दस ओवर खत्म होने से पहले ही आयरलैंड ने अपनी आधे से ज्यादा विकेट खो दी थी. 10 में वह छह विकेट के नुकसान पर 49 रन ही बना पाई. जसप्रीत बुमराह ने मेडन ओवर के साथ अपने स्पेल की शुरुआत की.
- 6.5 ओवर में हार्दिक पंड्या ने लोर्कान टकर को क्लीन बोल्ड किया. उनके बल्ले से 13 गेंदों पर 10 रन निकले. इसके अलावा उन्होंने कर्टिस कैमफ़र (12) का विकेट झटका.
- आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हैरी टेक्टर को विराट कोहली के हाथों आउट करवाया. उन्होंने 16 गेंदों में 4 रन बनाए.
- टीम इंडिया को छठी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई. जॉर्ज डॉकरेल को उन्होंने 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापिस भेजा.
11 ओवर से 16 ओवर || 96/10
- 11वें ओवर की पली गेंद पर हार्दिक पंड्या ने मार्क ऐडेयर का विकेट झटका. वह अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे और तीन रन बनाकर आउट हुई. अगले ओवर में अक्षर पटेल ने बैरी मक्कार्थी का विकेट निकाला. वह खाता तक नहीं खोल पाए.
- जोशुआ लिटिल और गैरेथ डेलेनी ने 27 रन की साझेदारी कर पारी को संभाले की कोशिश की. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने जोशुस लिटिल को क्लीन बोल्ड कर आयरलैंड को बड़ा झटका दिया. उन्होंने 13 गेंदों पर 14 रन जड़े.
- 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर ऋषभ पंत ने गैरेथ डेलेनी को रन आउट किया और इसी के साथ आयरलैंड 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
IND vs IRE Highlights: भारत ने 8 विकेट से जीता मैच
1 ओवर से 6 ओवरो|| 39/1
- टीम इंडिया की पारी की शुरुआत काफ़ी धीमी रही। हालांकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा की सधी हुई बल्लेबाज़ी के बूते भारत ने शुरुआती छह ओवरो में 39 रन बना दिए।
- तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर टीम इंडिया ने अपने धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली का विकेट खो दिया। वह पांच गेंदों पर एक रन बना सके। मार्क ऐडेयर की गेंद पर बेंजामिन व्हाइट ने उनका कैच पकड़ा।
7 ओवरों से 12.2 || 97/2
- विराट कोहली के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की जोड़ी ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लोय 54 रन की साझेदारी हुई।
- हालांकि, 11वां ओवर पूरा हो जाने के बाद रोहित शर्मा रिटायर्ड हार्ट आउट हो चुके थे। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। 36 गेंदों पर हिटमैन ने पचास रन बनाए।
- रोहित शर्मा के बल्ले से 37 गेंदों पर 52 रन निकले। 11.4 ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव बेंजामिन वाइट की गेंद पर अपना विकेट गँवा बैठे।
- ऋषभ पंत ने 30 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां