New Update
IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया है। सेंट लूसिया में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की भिड़ंत डिफ़ेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होने वाली है। गयाना में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। इस मैच पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि IND vs ENG मैच में मौसम और पिच का हाल क्या रहेगा?
IND vs ENG: मैच में पिच किसका देगी साथ?
- भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बात की जाए पिच की तो यहां रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।
- क्योंकि इस मैदान बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। इसलिए मुकाबले में खूब छक्के-चौके बरसते हैं। आउटफील्ड तेज होने की वजह से गेंदबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
- हालांकि, नई गेंद से गेंदबाज काफी असरदार रहते हैं। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है वैसे-वैसे तेज गगेंदबाजों के लिए मुश्किलें कम होती रहती है।
- ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ताकि वे बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने से रोक सके। वहीं, बल्लेबाजी में विराट कोहली को अपना जलवा बिखेरना होगा।
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह अब तक बेरंग नजर आए हैं। इसलिए उनके पास गयाना में दमदार पारी खेलने का सुनहरा मौका होगा।
IND vs ENG मुकाबले का बारिश करेगी मजा किरकिरा!
- बात की जाए IND vs ENG मैच के दौरान मौसम की तो यह बारिश इसमें विलेन की भूमिका अदा कर सकती है। वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच मौसम के कारण प्रभावित हुए हैं।
- लेकिन अब तक यहां कोई मैच रद्द नहीं हुआ है। हालांकि, भारत बनाम इंग्लैंड मैच के बारिश की भेंट चढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक वीरवार को वर्षा होने की 70 फीसदी आशंका है।
- बारिश के साथ आंधी-तूफान भी आ सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसलिए कहा जा रहा है कि IND vs ENG मुकाबला सस्पेंड हो सकता है।
- यदि ऐसा होता है तो सुपर-आठ में तीन जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया फाइनल में जगह बना लेगी, जबकि इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां