New Update
IND vs ENG Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। 27 जून की रात को खेले गए सेमीफाइनल (IND vs ENG) में भारत ने 2022 में मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है। जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। 595 दिन बाद उस टीस को दूर कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 171 रन बनाए थे, जिसमें रोहित की फिफ्टी शामिल थे। फिर अक्षर और कुलदीप ने अंग्रेजों को सिर्फ 103 रन पर रोक दिया।
IND vs ENG: पावरप्ले में 2 विकेट
- टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत मनमुताबिक नहीं हुई।
- इस टूर्नामेंट में अपनी लय की तलाश कर रहे विराट कोहली 9 गेंदों में 9 रन बनाकर रीस टॉप्ली का शिकार हुए। जबकि 1 गेंद पहले ही उन्होंने सिक्स भी जड़ा था।
- फिर ऋषभ पंत(4) दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 21 रन जोड़े। 6वें ओवर में उन्होंने सैम करन की गेंद पर बेयरस्टो को आसान कैच थमा दिया।
रोहित-सूर्या ने दिखाया दम
- भारत के लिए सबसे अच्छी साझेदारी रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच हुई।
- दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की, वो भी एक समय पर जब परिस्थिति बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हो रही थी। 8 ओवर में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना दिए थे।
- तब ही बारिश आई और खेल रुका, जब मुकाबला दोबारा शुरू हुआ तो रोहित-सूर्या ने तेवर नहीं बदले। 9वें ओवर में सूर्या ने 1 चौका जड़ा तो रोहित ने 11वें ओवर में बारिश के बाद पहली बाउंड्री लगाई।
- कप्तान ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 गेंदों में 57 रन बनाए।
IND vs ENG: भारत ने 171 रन बनाए
- 113 के संयुक्त स्कोर पर रोहित का विकेट आया। सूर्या ने 47 रन की बेहतरीन पारी खेली, हालांकि जरूरत के हिसाब से वो 2 ओवर पहले आउट हो गए।
- उपकप्तान हार्दिक पंड्या(23) ने 17वें ओवर में क्रिस जॉर्डन को 2 गेंदों में 2 सिक्स जड़े।
- हालांकि अगली गेंद पर उन्हें जाना पड़ा। अंत में रवींद्र जडेजा(17) और अक्षर पटेल ने 24 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जिसने भारत को 171 के स्कोर पर पहुंचाया।
अक्षर-कुलदीप की फिरकी में फंसे अंग्रेज
- अक्षर पटेल ने अपने शुरुआती स्पेल में ही मुकाबले को भारत की ओर मोड़ दिया, जोस बटलर ने तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह के तीसरे ओवर में 3 चौके जड़कर तेजी से इंग्लैंड को आगे खड़ा कर दिया था।
- लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर ही बटलर को चलता कर दिया जिन्होंने 15 गेंदों मेन 23 रन बनाए थे।
- इसके बाद तो मानो विकेटों की झड़ी सी ही लग गई। अगले 23 रन में इंग्लैंड ने 4 बल्लेबाजों को गंवाया।
- फिल सॉल्ट(5), जॉनी बेयरस्टो(0), मोइन अली(8), और सैम करन(2) सस्ते में आउट हुए।
- सिर्फ 49 के स्कोर पर आधी अंग्रेज टीम पवेलियन में थी।
- हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टोन के बीच 19 रन की साझेदारी की। फिर कुलदीप यादव ने उन्हें चलता कर दिया, यहां से नतीजा महज औपचारिकता बनकर रह गया।
- इंग्लैंड अपने 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 103 रन पर ऑल आउट हो गए और भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।
IND vs ENG: रोहित शर्मा का ये दांव कर गया काम
- रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों की कुटाई होता देख चौथे ओवर में ही अक्षर पटेल को अटैक पर लगाया। ये उनका सबसे बड़ा दांव साबित हुआ, क्योंकि पटेल ने जोस बटलर को आउट कर खिड़की खोली।
- फिर 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, फिर कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट लेकर ताबूत में आखिरी कील का काम किया।