IND vs ENG

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट हासिल करने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) से भिड़ने वाली है। भारतीय समय अनुसार वीरवार की रात दोनों टीमों की टक्कर होगी। गयाना के मैदान पर विश्व कप दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी में टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है।

ऐसे में भारत सेमीफ़ाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगा। दूसरी ओर, गत चैंपियन टीम इंग्लैंड एक बार फिर ख़िताब पर अपने नाम लिखवाना चाहेगी। लिहाज़ा, IND vs ENG मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़त देखने को मिलने वाली है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में.…

IND vs ENG: जीत के विजयरथ पर सवार है भारत

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रर्दशन कमाल का रहा है। बैक टू बैक मैच जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने  सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
  • ऐसे में अब टीम फाइनल का टिकट हासिल करने चाहेगी, जिसके लिए उसकी भिड़ंत 27 जून को इंग्लैंड से होगी। विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्दा रहा है, लेकिन शीर्ष क्रम ने भारतीय फैंस को खासा निराश किया।
  • जहां विराट कोहली के बल्ले से अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, वहीं रोहित शर्मा IND vs AUS मैच से पहलेर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

भारत का बल्लेबाजी क्रम नजर आया है कमजोर

  • सूर्यकुमार यादव भी पिछले मैच में फ्लॉप रहे। जबकि शिवम दुबे अपनी खराब फ़ॉर्म की वजह से सवालों के घेरे में आ गए हैं। उन्होंने छह मैच में 106 रन बनाए हैं।
  • लिहाजा, यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम निरंतरता बनाए रखने में नाकाम रहा है। हालांकि, यदि भारत को फाइनल में जगह बनानी है तो बल्लेबाजों को IND vs ENG सेमीफाइनल मैच में धमाल मचाना होगा।
  • क्योंकि इंग्लैंड टीम के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होकर टीम की पारी जल्दी समेटना चाहेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिवम दुबे सभी बल्लेबाजों को अपना जलवा बिखेरना होगा।

एक बार फिर टीम इंडिया पर हावी होना चाहेगी इंग्लैंड

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड का सामना भारतीय टीम से हुआ था, जिसमें उसने धमाकेदार प्रदर्शन कर दस विकेट से विजयी परचम लहराया और फाइनल में जगह बनाई।
  • ऐसे में इंग्लिश टीम एक बार फिर सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप मे भारतीय टीम का इंग्लैंड से चार बार आमना-सामना हुआ, जिसमे से दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते।

IND vs ENG मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत

रोहित शर्मा बनाम रीस टॉप्ली

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सुपर आठ के मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले ने जमकर आग उगली।
  • गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में रीस टॉप्ली रोहित शर्मा को जल्दी आउट कर टीम इंडिया को मुश्किल में डालना चाहेंगे।

जोस बटलर बनाम जसप्रीत बुमराह 

  • IND vs ENG मैच में जोस बटलर के सामने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चुनौती होगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह खतरनाक नजर आए हैं। लिहाजा, जसप्रीत बुमराह पर दबाव बना जोस बटलर शानदार पारी खेलना चाहेंगे।

जानिए IND vs ENG मैच में कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल

  • भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। 27 जून की रात आठ बजे दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। बात की जाए पिच की तो शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को बोलबाला रहता है।
  • हालांकि, जैसे-जैसे पिच पुरानी होती है तो स्पिनर्स के लिए विकेट लेना आसान हो जाता है। इसके अलावा बल्लेबाजों को भी यहां काफी मदद मिलती है। लेकिन टीमों को कंडीशन के मुताबिक अपनी तैयारी करनी होती है।
  • वहीं, नजर डाली जाए मौसम पर तो IND vs ENG मैच में बारिश की काले बादल मंडरा रहे हैं। Accuweather.com की रिपोर्ट की माने तो मैच में बारिश होने की 88  प्रतिशत संभावना है। आंधी-तूफान की 18 फीसदी संभावना जताई गई है।
  • ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। IND vs ENG मैच रद्द हो जाता है तो सुपर आठ में ज्यादा जीत होने की वजह से भारत सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा।

IND vs ENG मैच के लिए भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI

  • भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
  • इंग्लैंड की संभवित प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां