बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, संजू सैमसन की चमकी किस्मत, तो ये खिलाड़ी हुआ बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, संजू सैमसन की चमकी किस्मत, तो ये खिलाड़ी हुआ बाहर

टीम इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर आठ का अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेलने वाली है। 22 जून को एंटिगुआ के मैदान पर दोनों टीमों की टक्कर होगी। इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी। संभावना है कि IND vs BAN मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे। पिछले चार मैच में फ्लॉप हुए बल्लेबाज को वह टीम से बाहर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की अंतिम एकादश क्या हो सकती है?

IND vs BAN: ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव 

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई है। आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए हैं। वही, उनके जोड़ीदार विराट कोहली का बल्ला भी खामोश रहा है।
  • ग्रुप स्टेज के बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान के साथ खेले गए सुपर आठ के मैच में भी वह 24 रन बनाकर आउट हुए। लिहाजा, IND vs BAN मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी और बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

  • बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, वर्ल्ड कप में भारत के चार मुकाबलों में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे आ रहे थे।
  • लेकिन वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा IND vs BAN मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। उनकी जगह युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को मिल सकती है।
  • वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत उतरेंगे। इस क्रम में वह खतरनाक नजर आए हैं। हालांकि,  अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच में वह 20 रन बना पाए थे।
  • सूर्यकुमार यादव का चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना तय है। IND vs AFG मैच में उन्होंने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ऐसा नजर आ सकता है गेंदबाजी विभाग

  • अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा इसके साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।
  • तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह संभलेंगे। हार्दिक पंड्या टीम के एक और पेसर होंगे। स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का चयन होगा।
  • ग्रुप स्टेज के दौरान बेंच पर बैठने वाले कुलदीप यादव ने अफगानिस्तान  के खिलाफ सुपर-8 में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मैच खेला था।
  • लेकिन इसमें उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। ऐसे में IND vs BAN मैच में वह अपना धमाल मचाने की कोशिश करेंगे।  चार ओवर में 32 रन खर्च करते हुए उन्होंने दो विकेट झटकी।

IND vs BAN मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma IND vs BAN IND vs BAN 2024