IND vs BAN Highlights: हार्दिक की फिफ्टी, कुलदीप की फिरकी, T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने लगाया जीत का पंच, बांग्लादेश को 50 रन से चटाई धूल
IND vs BAN Highlights: हार्दिक की फिफ्टी, कुलदीप की फिरकी, T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने लगाया जीत का पंच, बांग्लादेश को 50 रन से चटाई धूल

IND vs BAN Highlights: भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ का दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला। एंटीगुआ में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 197 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम सकरोबोर्ड पर 146 रन ही लगा पाई और 50 रन से मुकाबला हार गई। इस के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।

IND vs BAN Highlights: भारत ने बनाए 196 रन

1 से 5 ओवर ॥ 42/1 

  • भारतीय टीम की सलामी जोड़ी बांग्लादेश के गेंदबाजों पर हावी हुए। दूसरे ओवर में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शाकिब अल हसन की कुटाई कर कुल 15 रन बनाए।
  • हालांकि, चौथे ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा ने शाकिब अल हसन की गेंद पर अपना विकेट खो दिया। इस ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने 96 मीटर का लंबा छक्का जड़ा।

6 से 10 ओवर ॥ 83/3 

  • छठे ओवर की पांचवें गेंद पर विराट कोहली 94 मीटर का लंबा छक्का जड़ा। इसके अलावा आठवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने 81 मीटर का सिक्स लगाया।
  • लेकिन 8.1 ओवर में तंज़िम हसन शाकिब ने विराट कोहली को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 28 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाए। इसी ओवर की तीसरे गेंद पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव को आउट किया।
  • वह छह रन ही बना सके। टीम इंडिया की पारी का आठवां ओवर बांग्लादेश के लिए काफी महंगा रहा। विराट कोहली और ऋषभ पंत ने रिशाद हुसैन की कुटाई कर 15 रन जड़े।

11 से 15 ओवर ॥ 83/3 

  • 11वें ओवर में ऋषभ पंत ने मुस्ताफिजुर रहमान से 14 रन लूटें। पहली और पांचवीं गेंद पर उन्होंने चौका लगाया। तीसरा गेंद में उन्होंने झन्नाटेदार ने सिक्स जमाया। अगले ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने बाउंड्री लगाई।
  • हालांकि, चौथे गेंद में वह रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में तंज़िम हसन के हाथों आउट हो गए। रिशाद हुसैन ने ऋषभ पंत का शिकार किया। वह 24 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।

16 से 20 ओवर ॥ 196/5 

  • छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक पंड्या का शानदार रहा। बांग्लादेश के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 185 का रहा।
  • 17.2 ओवर में शिवम दुबे को रिशाद हुसैन ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 24 गेंदों में 34 रन जड़े। बांग्लादेश की ओर तंज़िम हसन शाकिब और रिशाद हुसैन ने दो विकेट झटकी। शाकिब अल हसन के हाथ एक विकेट लगी।

IND vs BAN Highlights: भारत ने दर्ज की जीत

1 से 6 ओवर ॥ 42/1

  • पावरप्ले में बांग्लादेश टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए। ओपनिंग ओवर में अर्शदीप सिंह ने चार डॉट गेंद डाली। जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में महज दो रन खर्च किए।
  • 5.2 ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऋषभ पंत ने तनीज़द हसन का कैच ड्रॉप किया। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई।
  • उन्होंने लिटन दास को सूर्यकुमार यादव के हाथों आउट करवाया। उन्होंने 10 गेंदों में 13 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला।

7 से 10 ओवर ॥ 67/2

  • इस दौरान भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। भले ही भारत को एक ही विकेट हासिल हुई, लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों के रन बनाना बहुत ही मुश्किल रहा।
  • सातवें, आठवें और दसवें ओवर में बांग्ला टीम क्रमशः 5 रन, 3 रन और 8 रन बना पाई। हालांकि, नौवें ओवर में हार्दिक पंड्या ने नौवें ओवर में 14 रन खर्च कर दिए। कप्तान नजमुल शांतों ने दो छक्के जड़ उनपर दबाव बनाने की कोशिश की।
  • दसवें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने तंज़िद हसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 31 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन बनाए।

11 से 15 ओवर ॥ 108/4

  • 12वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने मोहम्मद तौहीद हृदोय को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। उन्होंने छह गेंदों में चार रन जड़े। अगले ओवर में अनुभवी गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने 11 रन खर्च किए।
  • 13.3 ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव की गेंद पर शाकिब अल हसन का कैच पकड़ा, जो 7 गेंदों में 11 रन बना पाए थे। बांग्लादेश ने पगबाधा (एलबीडब्ल्यू) के लिए अपने दोनों रिव्यू बर्बाद कर दिए।

16 से 20 ओवर ॥ 146/8

  • आईसीसी के स्टॉप क्लॉक नियम के तहत 17 ओवर हो जाने के बाद भारतीय टीम को ओवरों के बीच 1 मिनट से ज्यादा समय लेने पर पहली चेतावनी मिली।  16.1 ओवर में अर्शदीप सिंह ने जाकर अली को विराट कोहली के हाथों आउट करवाया।
  • उनके बल्ले से चार गेंदों में एक रन निकले। पिछले ओवर में अर्शदीप सिंह ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कप्तान नजमुल शांतों (40) का कैच पकड़ा था।
  • 19.3 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रिशाद हुसैन को पवेलीयन भेजा। टीम इंडिया की कातिलाना गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश 146 रन बना सकी।
  • भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने झटकी। उन्होंने तीन विकेट हासिल की। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट निकाली। हार्दिक पंड्या के हाथ एक सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां