New Update
IND vs AUS Highlights: सोमवार यानी 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 51वां मुकाबला खेला गया। भारतीय समयानुसार रात आठ बजे दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया ने 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम सात विकेट के नुकसान पर 181 रन बना पाई। परिणामस्वरूप, भारत ने 21 रन से मैच जीता और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया।
IND vs AUS Highlights: भारत ने बनाए 205 रन
1 से 5 ओवर ॥ 52/1
- छह रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपना विकेट खो दिया। जोस हेजलवुड ने विराट कोहली को टिम डेविड के हाथों आउट करवाया। वह बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे।
- भारत के तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी के लिए मिचेल स्टार्क आए, जिसमें रोहित शर्मा ने छक्के-चौकों की बरसात कर खूब रन बटोरें। पहली, दूसरी और चौथी गेंद पर छक्का जमाया। तीसरी गेंद पर चौका लगाया। वाइड करार दिए जाने के बाद जब छठी गेंद दोबारा डाली गई तो उसपर हिटमैन ने चौका जड़ा। इस तरह मिचेल स्टार्क ने 29 रन खर्च कर दिए।
- पांचवें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने दीप मिड विकेट की तरफ 100 मीटर लंबा छक्का लगाया, जिसके बाद मैच में नई गेंद लानी पड़ी। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 सिक्स लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। हालांकि, इसके बाद बारिश की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
- बारिश रुकने के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो रोहित शर्मा ने अपना जलवा बिखरने बरकरार रखा और पांचवें ओवर की छठी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने 19 गेंदों में टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जमाई।
6 से 10 ओवर ॥ 62/1
- मिचेल स्टार्क के बाद रोहित शर्मा ने मार्कस स्टॉयनिस की कुटाई की। आठवें ओवर में उन्होंने मार्कस स्टॉयनिस से 17 रन लूटें, जिसमें एक चौका और दो छक्के लगाए।
- आठवें ओवर की छठी गेंद पर जोश हेजलवुड ने ऋषभ पंत का कैच पकड़ा। उन्होंने 14 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए। उनका विकेट मार्कस स्टॉयनिस के नाम रहा।
11 से 15 ओवर ॥ 48/2
- 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई। भारतीय कप्तान आठ रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने 41 गेंदों का समय करते हुए 92 रन जड़े, जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल थे।
- रोहित शर्मा के बाद मिचेल स्टार्क ने सूर्यकुमार यादव का विकेट ले टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया। 16 गेंदों पर तेजतर्रार 31 रन बनाकर वह पवेलीयन लौटे।
16 से 20 ओवर ॥ 43/1
- 16.2 ओवर में कप्तान मिचल मार्श ने हार्दिक पंड्या का लड्डू-सा कैच छोड़ दिया, जिसके बल्लेबाज ने फायदा उठाया और 17 गेंदों में 27 रन के नाबाद पारी खेल टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
- 19वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस ने शिवम दुबे का विकेट लिया। 28 रन बनाने के बाद वह डेविड वॉर्नर के हाथों में अपना कैच थमा बैठे।
IND vs AUS Highlights: भारत कटवाया सेमीफाइनल का टिकट
1 से 5 ओवर ॥ 48/1
- ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी की शुरुआत तेजतर्रार रही। हालांकि, छह रन के स्कोर पर टीम ने अपना सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (6) का विकेट खो दिया। अर्शदीप सिंह की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच पकड़ा।
- दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श को बड़ा जीवनदान मिला। बैलेंस बिगड़ जाने की वजह से विकेटकीपर ऋषभ पंत आसान-सा कैच नहीं पकड़ पाए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का विकेट बच गया। हालांकि, इससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने ऋषभ पंत को बीच मैच गाली दे डाली।
- अगले ओवर की पांचवीं गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी मिचेल मार्श का कैच ड्रॉप कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें दूसरा जीवनदान मिला।
- चौथे ओवर में ट्रेविस हेड ने तीन जोरदार चौके जड़ खूंखार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टीम इंडिया पर दबाव बनाने की पूरी-पूरी कोशिश की। इस ओवर में भारतीय गेंदबाज ने 14 रन लुटाए।
6 से 10 ओवर ॥ 41/1
- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर महज 10 ओवर में 99 रन बना दिए। मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी काफी खतरनाक नजर आई।
- हालांकि, नौवें ओवर में कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने मिचेल मार्श को अक्षर पटेल के हाथों आउट करवाया। वह 28 गेंदों में 37 रन (तीन चौके और दो छक्के) बनाकर पवेलीयन लौटे।
- दसवें ओवर में ट्रेविस हेड ने हार्दिक पंड्या की क्लास लगा दी। उन्होंने तीन चौके जड़ भारतीय गेंदबाज से खूब रन कुटें। इस बीच वह 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने में भी कामयाब रहे।
11 से 20 ओवर ॥ 82/6
- मिचेल मार्श के आउट हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी बैकफुट में चली गई और अंतिम दस ओवर में 82 रन ही बना पाई, जिसके चलते उसके हाथ 21 रन से हार लगी।
- 13.1 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड किया। उनके बल्ले से 12 गेंदों में 20 रन निकले। 15वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने मार्कस स्टॉयनिस का शिकार किया, जो महज 2 रन ही बना पाए।
- 16.3 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को बड़ा विकेट दिलाया। वह 73 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की बदौलत 76 रन ही जड़ सके।
- मैथ्यू वेड और टिम डेविड भी कुछ खास नहीं कर पाए और क्रमशः 1 रन और 15 रन बनाकर आउट हुए। 19.2 ओवर में रवींद्र जडेजा से पैट कमिंस का कैच ड्रॉप हुआ।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां