आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से भिड़ने वाली है। दोनों टीमों के बीच सोमवार को सेंट लूसिया में भिड़ंत होगी।
रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह मैच बेहद अहम है। अगर टीम मैच जीत जाती है तो वह अगले राउंड के लिए क्वालिफाई हो जाएगी। इसलिए भारतीय टीम इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं, अफगानिस्तान के हाथों मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम धमाकेदार वापसी करना चाहेगी।
IND vs AUS मैच शुरू होने से पहले मिचेल मार्श और रोहित शर्मा मैदान पर आए। जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
IND vs AUS: टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी
- क्रिकेट प्रेमी जिस पल का इंतजार कर रहे थे वो आ गया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मंच पर भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है। सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ने जा रही है।
- अब से कुछ ही देर में मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम विश्व कप 2024 में अजेय रही है। उसने जितने भी मैच खेले सभी में जीत दर्ज की।
- दूसरी ओर, कंगारू टीम को अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के हाथों 21 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में IND vs AUS मैच जीतने के लिए दोनों टीमों के बीच कांटे टक्कर देखने को मिल सकती है।
रोहित शर्मा के दुश्मन की हुई एंट्री
- हालांकि, IND vs AUS मैच शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिर और कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
- बात की जाए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में की तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने अपनी अंतिम एकादश में रोहित शर्मा के दुश्मन को जगह दी है।
- दरअसल, 34 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल मार्श को एश्टन एगर की जगह टीम में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच के दौरान उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था।
- बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ रोहित की कमजोरी को देखते हुए स्टार्क को एंट्री दी गई है।
IND vs AUS मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
- ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवनः डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां