IND vs AFG: रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन कर सुपर-8 में जगह बना ली है। भारत को इस राउंड का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। राशिद खान की अगुवाई में टीम अब तक शानदार लय में नजर आई है।
न्यूजीलैंड जैसे खूंखार टीम को रौंदकर अफगानिस्तान ने सुपर-8 का टिकट हासिल किया था। इसलिए रोहित शर्मा एंड कंपनी उन्हें हल्के में लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं करेगी। लेकिन जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम जी-जान लगा देगी। ऐसे में चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं IND vs AFG मैच से जुड़ी हर जनकारी के बारे में...
IND vs AFG मैच में विराट कोहली पर होगी सबकी निगाहें
- भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीन मुकाबले खेल लिए हैं। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को खासा प्रभावित किया।
- लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रन बनाने के लिए जद्दोजदत करते दिखाई दिए। इन तीनों ही मैच में उनका बल्ला खामोश रहा और वह दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
- इसलिए IND vs AFG मैच में भारतीय टीम प्रबंधन और फैंस को उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेले जाने वाले इस मैच में वह धमाकेदार कमबैक करना चाहेंगे।
भारत को कड़ी चुनौती देगी अफगानिस्तान टीम
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी उलटफेर हुए हैं। कई छोटी टीमों ने अपना जलवा बिखेरा और बड़ी से बड़ी टीमों को चौंकाया। इस बीच अफगानिस्तान टीम भी कमाल की नजर आई।
- राशिद खान की कप्तानी वाली इस टीम ने अपना दबदबा कायम किया और सुपर-8 में जगह बनाई। बैक टू बैक तीन मैच जीतकर अफ़गान टीम ने आगे के लिए क्वालिफ़ाई किया। इस बीच न्यूजीलैंड को भी हार झेलनी पड़ी।
- इसलिए IND vs AFG मैच में अफगानिस्तान को हल्के में लेना भारतीय टीम पर भारी पड़ सकता है। वो एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।
IND vs AFG मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत
विराट कोहली बनाम फजलहक फारूकी
- IND vs AFG मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। आउट ऑफ फ़ॉर्म चल रहे किंग कोहली के लिए उनका सामना करना काफी मुश्किल होगा।
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फजलहक फारूकी की गेंदबाजी का भौकाल देखने को मिला है। चार मैच की चार पारियों में वह 12 विकेट झटक चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव बनाम राशिद खान
- टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से अफगानिस्तान जल्द से जल्द राहत पाना चाहेगी। वह अब तक प्रभावशाली रहे हैं। इसलिए स्काई को आउट करने के लिए खुद कप्तान राशिद खान गेंदबाजी के लिए आ सकते हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ बनाम जसप्रीत बुमराह
- अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ का विकेट लेने के लिए कप्तान रोहित शर्मा अपने अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भेज सकते हैं। आउट करने के लिए जस्सी एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे।
मैच में कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल?
- भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे भिड़ंत शुरू होगी।
- बात की जाए इस स्टेडियम की पिच की तो यह अब तक बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जितने भी मैच यहां हुए उसमें बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है।
- इसके अलावा इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 224 रन है। ऐसे में IND vs AFG मैच में भी रनों का अंबार लग सकता है। हालांकि, तेज गेंदबाज और स्पिनर्स भी इस मैदान पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
- अच्छा उछाल होने की वजह से पेसर्स के लिए विकेट निकालना आसान हो जाता है। जैसे-जैसे खेल बढ़ता है पिच धीमी हो जाती है और स्पिनर्स विकेट ले सकते हैं।
- बता दें कि यह मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार वीरवार को बारिश होने की आशंका है। आसमान में बादल छाए रहने की संभवाना भी बताई गई है।
भारत-अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI
- अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह ओमरजाई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।
- टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां