23 चौके-14 छक्के, सूर्या की चमक फिर बुमराह की धमक के आगे बेबस अफगानिस्तान, भारत ने 47 रनों से जीतकर किया सुपर-8 का आगाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AFG Highlights: सूर्या-बुमराह के आगे बेबस अफगानिस्तान, भारत ने 47 रनों से जीतकर किया सुपर-8 का आगाज

IND vs AFG Highlights:टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ में टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत हुई। बाबरडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में हुए इस मैच में टॉस जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जवाब में अफ़गान टीम ने स्कोरबोर्ड पर 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने 47 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। 

IND vs AFG Highlights: टीम इंडिया ने बनाए 181 रन

1 से 6 ओवर || 47/1

  • तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने रोहित शर्मा को पवेलीयन वापिस भेजा। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 13 गेंदों पर एक चौके की मदद से 8 रन बनाए।
  • छठे ओवर में ऋषभ पंत ने मोहम्मद नबी की कुटाई कर भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई। बैक टू बैक तीन चौके जड़ उन्होंने हैट्रिक लगाई। 5.3 ओवर में नवीन उल हक के हाथों उन्हें जीवनदान भी मिला।

7-13 ओवर || 110/4

  • राशिद खान ने सात ओवर में तीन विकेट झटक भारतीय टीम की पारी को बैकफुट धकेल दिया। सातवें ओवर की छठी गेंद पर उन्होंने ऋषभ पंत को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 11 गेंदों का सामना करते हुए वह 20 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान ऋषभ पंत ने चार चौके जड़े।
  • नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद खान ने विराट कोहली को मोहम्मद नबी के हाथों आउट करवाया। फ्रंट फुट पर शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना कैच ऑफ़ के फ़ील्डर थमा दी। उनके बल्ले से 24 गेंदों में 24 रन निकले।
  • 10.5 ओवर में टीम इंडिया ने शिबम दुबे का विकेट खो दिया। वह 7 गेंदों पर 10 रन बना पाए। राशिद खान ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।
  • ऋषभ पंत के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।

14-20 ओवर || 181/8 

  • जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी थी, वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को मैच बनाए रखा। छक्के-चौके जमाते हुए उन्होंने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • हालांकि, अगली गेंद पर फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने सूर्यकुमार यादव को पवेलीयन वापिस भेज अफगानिस्तान की मुश्किलों को कम किया। उनके बल्ले से 28 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।
  • 17.4 ओवर में नवीन उल हक की गेंद पर हार्दिक पंड्या ने 98 मीटर लंबा छक्का जड़ा है। इसके अगली गेंद पर अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने उनका कैच पकड़ अपनी टीम को सफलता दिलाई।
  • हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद में 32 रन बना। इसके बाद रवींद्र जडेजा सात रन, अक्षर पटेल 12 रन और अर्शदीप सिंह 2 रन बनाने में कामयाब रहे।
  • अफगानिस्तान ने की ओर से राशिद खान और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने तीन विकेट झटकी। नवीन उल हक ने एक विकेट निकाली। मोहम्मद नबी, नूर अहमद और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई के हाथ एक भी सफलता लगी।

IND vs AFG Highlights: भारत ने 47 रन से जीता मैच

1 से 6 ओवर || 35/3

  • अफगानिस्तान की पारी के पहले ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह महंगे साबित हुए। उन्होंने दो वाइड डालने के अलावा एक चौका और एक छक्का दिया।
  • 1.2 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रहमानउल्लाह गुरबाज़ को आउट कर अफगानिस्तान को पहला झटका दिया। वह आठ गेंदों में 11 रन बना पाए। ऋषभ पंत ने उनका कैच पकड़ा।
  • पावरप्ले में अक्षर पटेल ने इब्राहिम ज़दरान को पवेलीयन भेजा। उनके बल्ले से 11 गेंदों में 8 रन निकले। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने हज़रतुल्लाह ज़ज़ई का विकेट चटका।

7-12 ओवर || 75/5

  • नौवें ओवर में कुलदीप यादव 10 रन खर्च किए। इसके बाद दसवां ओवर भी टीम इंडिया के लिए काफी महंगा रहा। रवींद्र जडेजा ने नौ रन लुटाए।
  • 10.2 ओवर में कुलदीप यादव ने गुलाबदीन नईब का विकेट हासिल कर वापसी की। ऋषभ पंत ने उनका कैच पकड़ा और वह 17 रन बनाकर आउट हुए।
  • अगले ओवर में अक्षर पटेल ने लॉंग ऑन पर रवींद्र जडेजा की गेंद में अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई का कैच पकड़ा। उन्होंने 20 गेंदों में 26 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का जमाया। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

13-20 ओवर || 134/10

  • 13 ओवर के बाद टीम इंडिया ने मैच में वापसी की। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के भौकाल के सामने अफगानिस्तान टीम फीकी नजर आई।
  • 15.4 ओवर में नजीबउल्लाह ज़दरान (19) को जसप्रीत बुमराह ने अर्शदीप सिंह के हाथों आउट करवाया। मोहम्मद नबी 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
  • कुलदीप यादव ने उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों आउट करवाया। कप्तान राशिद खान का बल्ला भी खामोश रहा और वह 2 रन बना सके। नवीन उल हक ने बिना खाता खोले अपना विकेट खो दिया।
  • टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने तीन- तीन विकेट निकाली। कुलदीप यादव के हाथ दो विकेट लगी। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट झटकी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya rishabh pant T20 World Cup 2024