Afghanistan

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने इतिहास रच दिया है। मंगलवार को सेंट विसेन्ट में बांग्लादेश को कड़ी चुनौती देते हुए राशिद खान की टीम ने आठ रन से विजयी परचम लहराया।

इसके बाद से ही अफगानी टीम सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच अफगानिस्तान टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। आईसीसी के एक नियम के कारण उनके (Afghanistan) फाइनल की दौड़ से बाहर होने की संभावना है। आइए जानते हैं कि क्या है मामला…

बिना सेमीफाइनल खेले बाहर हुआ Afghanistan?

  • 27 जून की सुबह दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। त्रिनिदाद में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
  • सुपर आठ में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को रौंदकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया था। लेकिन अब उस पर गाज गिरती नजर आ रही है। दरअसल, SA vs AFG मैच में बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं।
  • लोकल समय के अनुसार यह मैच 26 जून को रात साढ़े आठ बजे खेला जाएगा। Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच में बारिश होने की 40 प्रतिशत संभवना है। लिहाजा, मौसम की वजह से मैच प्रभावित हो सकता है।

बारिश की भेंट चढ़ेगा AFG vs SA मैच!

  • गौरतलब है कि बारिश की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोका जा सकता है, लेकिन रद्द होने की कोई भी संभावना नहीं है। हालांकि, अगर ऐसी नौबत भी आती है कि बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता तो इसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
  • यदि दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान रिजर्व डे पर भी नहीं हो पाता है तो विजेता का फैसला टीमों के सुपर आठ प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
  • ऐसी सूरत में दक्षिण अफ्रीका फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। क्योंकि उसने सुपर आठ के तीन मैच जीते हैं। जबकि अफगानिस्तान टीम दो ही मैच जीत पाई है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां