अगर रद्द हुआ भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल, तो ये टीम सीधा खेलेगी फाइनल, जानिए क्या कहते हैं नियम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG: अगर रद्द हुआ भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल, तो ये टीम सीधा खेलेगी फाइनल, जानिए क्या कहते हैं नियम

IND vs ENG: सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के बाद टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच की तैयारियों में लग गई है। वीरवार को गुयाना में इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद जरूरी है।

लेकिन IND vs ENG मैच के बारिश में धुल जाने की भी संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 27 जून को गयाना में बारिश का प्रकोप रहने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर खराब मौसम के कारण मैच नहीं हो पाता है तो किस टीम की चांदी होगी!

IND vs ENG मैच रद्द होने के बाद यह टीम बनाएगी फाइनल में जगह

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले 27 जून को खेले जाएंगे। गयाना का प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा, जिसमें भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा।
  • हालांकि, IND vs ENG मैच से पहले एक वेदर अपडेट मिला है, जो कि क्रिकेट फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक वीरवार को बारिश होने की 80 प्रतिशत संभावना है।
  • लिहाजा, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। हालांकि, ऐसे में इंग्लैंड और टीम इंडिया के फैंस के दिलों में यह सवाल उठ रहा है कि अगर IND vs ENG मैच बारिश में धुल जाता है तो फाइनल में कौन-सी टीम जाएगी। क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

इस टीम को होगा बारिश का फायदा

  • ऐसे में यदि यह मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो नुकसान डिफ़ेंडिंग चैंपियन टीम इंग्लैंड को होगा। आईसीसी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजकों के मानकों के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल-2 मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो सुपर-8 में टीमों के प्रदर्शन से विजेता का फैसला होगा।
  • दरअसल, जिस टीम ने सुपर-8 में सबसे ज्यादा जीत दर्ज की होगी वो टीम सीधा फाइनल में चले जाएगी। मालूम हो कि भारत ने सुपर आठ के तीन मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड टीम दो ही मुकाबले अपने नाम कर पाई है।
  • ऐसे में सूरत में अगर IND vs ENG मैच बारिश की मार पड़ती है तो गाज इंग्लैंड टीम पर गिरेगी और भारत फाइनल का टिकट हासिल कर लेगा।

पहले सेमीफाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व देडे

  • गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की भिड़ंत होगी। इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
  • यदि यह मैच निर्धारित दिन पर नहीं खेला जाता है तो मुकाबला रिजर्व डे पर चला जाएगा। सेमीफाइनल-1 के लिए कोई भी अतिरिक्त दिन नहीं चुना गया है।
  • हालांकि, अगर IND vs ENG मैच में बारिश होती है तो खेल शुरू होने के लिए 4 घंटे 30 मिनट तक इंतजार करना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैच रद्द कर दिया जाएगा और भारत 29 जून को फाइनल मैच खेलेगा.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team Ind vs Eng IND vs ENG 2024