Gulbadin Naib

बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान टीम के धमाकेदार जीत दर्ज कर लेने के बाद से ही टीम के स्टार प्लेयर गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) सुर्खियों में बने हुए हैं. AFG vs BAN  मैच में चोट का ड्रामा कर उन्होंने मैच में रुकावट डालने की कोशिश की. इसकी वजह से ही वह चर्चाओं में आ गए हैं. क्रिकेट जगत के दिग्गज भी गुलबदीन नायब की इस हरकत पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक आईसीसी गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती है.

Gulbadin Naib पर गिरी गाज!

  • 25 जून को बांग्लादेश को रौंदकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। इसके बाद से ही टीम सुर्खियों में बनी हुई है।
  • चारों तरफ राशिद खान की अगुवाई वाली टीम की खूब वाहवाही हो रही है। हालांकि, इस बीच टीम के धाकड़ खिलाड़ी गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) पर गाज गिरने वाली है।
  • हाल ही में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने वाली है। AFG vs BAN मैच में चोट की नौटंकी करने की वजह से गुलबदीन नायब मुसीबतों के घेरे में आ गए हैं।

Gulbadin Naib पर लगेगा बैन?

  • दरअसल, आईसीसी आचार संहिता के मुताबिक समय बर्बाद करना लेवल एक या लेवल दो का अपराध है। ऐसे में अगर अंपायर इस घटना की रिपोर्ट मैच रेफरी को देते हैं, तो खिलाड़ी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
  • ऐसी सूरत में यदि गुलबदीन नायब की इस हरकत की रिपोर्ट हो जाती है तो उनपर उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है या दो निलंबन अंक मिल सकते हैं। हालांकि, आईसीसी ने इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया है।
  • मालूम हो कि गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) के नाटक के खिलाफ मैच के दौरान कोई भी कार्यवाही नहीं की गई थी। इसलिए अब कुछ क्रिकेट फैंस ने उन्हें सजा देने की मांग उठाई है।

क्या है पूरा मामला?

  • गौरतलब है कि AFG vs BAN मैच में बारिश ने सभी को खूब तंग किया। रुक-रुक कर बारिश होने की वजह से मैच को कई बार रोका गया।
  • वहीं, जब बांग्लादेश टीम की पारी के 12 ओवर खत्म हो गए तो बारिश ने फिर से रुकावट पैदा कर दी और ऐसा लगा कि मैच का नतीजा डीएलएस मेथड के तहत निकाला जाएगा। उस समय इस नियम के मुताबिक मैच में अफगानिस्तान दो रन से आगे था।
  • लिहाजा, मैच रुकने से पहले अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्राट ने इशारा किया, जिसे देख लगा कि वह अपनी टीम से गेम स्लो करने के लिए कह रहे हैं। इसके अगले ही पल गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) अपना पैर पकड़कर मैदान पर लेट गए और फिजियों को बुलाया गया।
  • इसके बाद स्पोर्टिंग स्टाफ और नवीन उल हक उन्हें मैच से बाहर ले गए। लेकिन 15वें ओवर में वह गेंदबाजी के लिए वापिस आ गए और उन्होंने तंज़िद हसन का विकेट झटका।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां