icc announced team-india-new schedule-of-t20-world-cup-2024-for-super-8-round

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का रोमांच दिन-ब-दिन एक नया मोड़ ले रहा है। जहां स्कॉटलैंड, अमेरिका, अफगानिस्तान जैसी टीमों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी, वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी खतरनाक टीमों की हालत खराब दिखी। विदेशी सरजमीं पर खेले जा रहे इस वैश्विक टूर्नामेंट में हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आगे का शेड्यूल सामने आ गया है, जिसमें भारत को कुल तीन मैच खेलने है। 

T20 World Cup 2024 के नए शेड्यूल का हुआ खुलासा 

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)  का कारवां सुपर-8 की ओर जाने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के 38 मैच आयोजित हो चुके हैं। इस दौरान सुपर-8 में खेलने वाली टीमें भी तय हो गई है।
  • भले ही ग्रुप स्टेज के दो मैच होना अभी बाकी है, लेकिन अगले चरण की आठ टीमों का खुलासा हो गया है। 19 जून को एंटिगुआ में सुपर-8 का पहला मैच खेला जाएगा।
  • टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिन्हें चार समूहों में समान रूप से विभाजित किया गया था। हर एक ग्रुप की शीर्ष दो टीम ही सुपर-8 का टिकट हासिल कर सकी।

ऐसा रहेगा टीम इंडिया का कार्यक्रम

  • इस विश्व कप (T20 World Cup 2024) कई बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं। जहां अफगानिस्तान और अमेरिका जैसे टीमों ने अपने आगे का रास्ता साफ किया, वहीं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को बीच टूर्नामेंट बाहर होना पड़ा।
  • टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने सुपर-8 का टिकट हासिल किया है।
  • जबकि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी धाकड़ टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करने में नाकामयाब रही। वहीं, इन आठ टीमों को दो गुटों में बांटा गया है।

इस दिन होगा IND vs AUS महामुकाबला

  • ग्रुप-ए में भारतीय टीम समेत ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल है। इंग्लैंड, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका औरर वेस्टइंडीज ग्रुप-बी की टीम होगी।
  • बात की जाए सुपर-8 में टीम इंडिया के मुकाबलों की तो इस दौरान रोहित शर्मा एंड कंपनी तीन मैच खेलेगी। भारत का सामना अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से होगा। 24 जून को IND vs AUS हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है।

यहां देखिए T20 World Cup 2024 के सुपर-8 का शेड्यूल:

मैच तारीख भारतीय समयानुसार वेन्यू 
अमेरिका vs दक्षिण अफ्रीका 19 जून रात 8 बजे एंटीगुआ
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज 20 जून सुबह 6 बजे सेंट लूसिया
अफगानिस्तान vs भारत 20 जून रात 8 बजे बारबाडोस
ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश 21 जून सुबह 6 बजे एंटीगुआ
इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका 21 जून रात 8 बजे सेंट लूसिया
यूएसए vs वेस्टइंडीज 22 जून सुबह 6 बजे बारबाडोस
भारत vs बांग्लादेश 22 जून रात 8 बजे एंटीगुआ
अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया 23 जून सुबह 6 बजे सेंट विन्सेंट
यूएसए vs इंग्लैंड 23 जून रात 8 बजे बारबाडोस
वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका 24 जून सुबह 6 बजे एंटीगुआ
ऑस्ट्रेलिया vs भारत 24 जून रात 8 बजे सेंट लूसिया
अफगानिस्तान vs बांग्लादेश 25 जून सुबह 6 बजे सेंट विन्सेंट

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां