हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2024 से बाहर करना हुआ जरूरी, इस वजह से 15 सदस्यीय टीम से होंगे बाहर, ये ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
hardik-pandya may be out of T20 World Cup 2024 because of this reason Shashank Singh can replace him

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा. गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में ही वह बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. इसके बाद से ही भारतीय टीम के समर्थक मांग कर रहे हैं कि हार्दिक पंड्या को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम से बाहर कर दिया जाना चाहिए.

लेकिन, अब एक और वजह सामने आई है, जिसके चलते उन्हें इस मेगा इवेंट से बाहर करना अजीत अगरकर के लिए जरूरी बन सकता है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो इसका सीधा असर टीम इंडिया पर पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है वो वजह जिसकी वजह से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह इस युवा भारतीय खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है!

Hardik Pandya का वर्ल्ड कप टीम से कटेगा पत्ता!

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में एक हफ्ते बचे हैं. भारतीय समयानुसार दो जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा. टीम इंडिया ने भी विश्व कप की तैयारियां तेज़ कर दी है.
  • भारत अपना पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. वैसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है.
  • लेकिन अभी भी उसके पास बदलाव करने का मौका है. ऐसे में कयास लगाए जा रहा है कि टीम में एक धाकड़ ऑलराउंडर की अचानक एंट्री हो सकती है.

इस वजह से हो सकते हैं Hardik Pandya टीम से बाहर

  • अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह इसे टीम में शामिल किया जा सकता है. जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले शशांक सिंह हैं.
  • आईपीएल के मौजूदा सीजन में उन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन दिखाया है. इसलिए उन्हें टीम में जोड़ा जा सकता है. दरअसल, हार्दिक पंड्या इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं.
  • उनकी निजी और पेशेवर जिन्दगी में भूचाल आ गया है. खबर है कि हार्दिक पंड्या का अपनी पत्नी नताशा के साथ तलाक होने वाला है.

यह खिलाड़ी कर सकता है Hardik Pandya को रिप्लेस

  • अगर ऐसा होता है तो भारतीय मुख्य चयनकर्ता उन्हें वर्ल्ड कप 2024 टीम से बाहर निकाल सकते हैं. आईपीएल में फ्लॉप प्रदर्शन और निजी जिंदगी में दिक्कतों के कारण हार्दिक पंड्या इस समय मानसिक तनाव में हो सकते हैं.
  • इसलिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आराम देने के लिए बीसीसीआई उनको ड्राप कर सकती है. हालांकि, अभी तक उनकी तलाक की खबरों को लेकर तस्वीर साफ़ नहीं हुई है. ऐसे में इस मामले पर कुछ भी कहना मुश्किल होगा.
  • हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 के 14 मुकाबलों की 13 पारियों में 216 रन बनाए हैं, जबकि 12 पारियों में उनके हाथ 11 सफलता लगी.
  • वहीं, बात की जाए शशांक सिंह (Shashank Singh) के प्रदर्शन की तो वह पंजाब किंग्स के लिए टॉप स्कोरोर रहें. 14 पारियों में उनके बल्ले से 354 रन निकले. हालांकि, इस दौरना उन्हें गेंदबाज़ी के खास अवसर नहीं मिल पाए.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team hardik pandya Ajit Agarkar Shashank Singh T20 World Cup 2024