New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ में भी खतरनाक नजर आ रही है। अफगानिस्तान को रौंदने के बाद बांग्लादेश को भी करारी शिकस्त देने में कामयाब रही। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया ने विजयी परचम लहराया। IND vs BAN भिड़ंत जीत जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तारीफ़ों में कसीदे पढ़ते दिखे।
हार्दिक पंड्या की तारीफ में Rohit Sharma ने पढ़े कसीदे
- बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार्दिक पंड्या को अहम खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा,
- "हर बल्लेबाज़ को अपनी भूमिका निभाना चाहिए। टी20 में यह मायने नहीं रखता कि आप कितने अर्धशतक या शतक लगा रहे हैंं। आज ही एक ही बल्लेबाज़ ने अर्धशतक लगाया और इसके बावजूद हमने एक बड़ा स्कोर बनाया।
- हार्दिक का ज़िक्र मैंने पिछले मैच के बाद भी किया था जब सूर्या के साथ उन्होंने एक महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। हार्दिक हमारे लिए काफ़ी अहम खिलाड़ी हैं। गेंदबाज़ों ने भी परिस्थितियों को बहुत अच्छे ढंग से भांपा।"
आक्रमक बल्लेबाजी करने पर Rohit Sharma ने दिया बयान
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। हालांकि, इसकी वजह से वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।
- बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवाते नजर आए हैं। इसकी वजह से रोहित शर्मा सवालों के घेरे में आ गए हैं। ऐसे में उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और कहा,
- "मैं काफी समय से इस बारे में बात कर रहा हूं। शुरू से ही सभी बल्लेबाज इसी तरह खेले और हम भी इसी तरह खेलना चाहते हैं। टीम में काफी अनुभव है और हम उनका समर्थन करते हैं।"
- "जब चीजें हमारी योजना के अनुसार घटित होती हैं तो बहुत अच्छा लगता है। जब हमारी गेंदबाजी की बात आई तो हर किसी ने अच्छी तरह से अनुकूलन किया और हमने उन चीजों पर चर्चा की और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।"
हार्दिक पंड्या ने खेली अर्धशतकीय पारी
- गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 27 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन की नाबाद पारी खेली।
- उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 197 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में बांग्लादेश टीम 146 रन बना पाई और 50 रन से मुकाबला हार गई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां