New Update
टीम इंडिया के गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें कई मौकों पर तीखी बयानबाजी करते हुए देखा गया है। वहीं, अब एक बार फिर भज्जी अपने स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान टीम में शामिल एक दिग्गज को ऐसी सलाह दी, जिसको सुनने के बाद पीसीबी का खून खौल जाए। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कोच को कहा कि आप वहां अपना टाइम बर्बाद मत करिए और भारत आ जाइए।
Harbhajan Singh ने पाकिस्तान कोच को दी बड़ी सलाह
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम मुश्किलों में फंस गई है। सुपर-8 से बाहर हो जाने की वजह से टीम पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
- क्रिकेट दिग्गजों ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खूब लताड़ा है। इसी कड़ी में टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने भी पाक टीम को लेकर बड़ा बयान दिया।
- एक इंटरव्यू में गैरी कर्स्टन ने खुलासा किया कि टीम में बिल्कुल भी एकता नहीं है, जो कि असफलता का कारण बन रहा है। वह एक दूसरे को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं।
Harbhajan Singh के ट्वीट ने मचाई सनसनी
- गैरी कर्स्टन की स्टेटमेंट के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक ट्वीट पोस्ट कर सनसनी मचा दी है।
- दरअसल, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने गैरी कर्स्टन को सलाह देते हुए लिखा कि आप वहां अपना टाइम बर्बाद मत करिए और भारत आ जाइए। उन्होंने कहा,
- "गैरी वहां अपना वक़्त बर्बाद मत करिए. टीम इंडिया को कोच करने के लिए वापस आ जाइए. गैरी कर्स्टन एक नायाब हीरा है."
- "शानदार कोच, मेंटॉर, सच्चे और हमारी 2011 टीम के बहुत प्यारे दोस्त. 2011 विश्व कप के हमारे विजेता कोच. खास आदमी गैरी."
टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिली थी जिम्मेदारी
- गैरी कर्स्टन को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी बाबर आजम एंड कंपनी का प्रदर्शन खराब रहा था, जिसके बाद पीसीबी ने हेड कोच में बदलाव किया।
- हालांकि, इस बीच दो दिग्गजों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन टी20 विश्व कप 2024 से पहले गैरी कर्स्टन को हेड कोच घोषित कर दिया गया।
- गैरी कर्स्टन के नेतृत्व में टीम सफल साबित नहीं रही। ग्रुप मैच के दो मैच गंवा देने के बाद उसको सुपर-8 से बाहर होना पड़ा। हालांकि, अंतिम दो मैच में पाक टीम ने जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां