हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को दिया वर्ल्ड कप जीतने का 'गुरुमंत्र', पूर्व भारतीय कप्तान से सीखने की दी सलाह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Harbhajan Singh ने रोहित शर्मा को दिया वर्ल्ड कप जीतने का 'गुरुमंत्र', पूर्व भारतीय कप्तान से सीखने की दी सलाह

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है। हाल ही में उन्होंने बताया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के लिए क्या करना चाहिए। उनका (Harbhajan Singh) मानना है कि अगर हिटमैन ऐसा करते हैं तो वह एमएस धोनी उपलब्धि को दोहरा सकते है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला....

Harbhajan Singh ने रोहित शर्मा को दिया 'गुरुमंत्र'

  • 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय टीम 5 जून को अपना पहला मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया अब तक सिर्फ एक बार ही टी20 विश्व कप का खिताब जीत पाई है।
  • 17 साल पहले एमएस धोनी की अगुवाई में भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। साल 2007 के बाद से ही भारतीय फैंस के ट्रॉफी जीतने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया अपने नाम कर सके। इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कप्तान रोहित शर्मा को सलाह दी है।
  • उनका कहना है कि वह अकेले कप नहीं जीत सकते। इसलिए पूरी टीम को एकजुट होकर खेलना होगा। अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा एमएस धोनी की उपलब्धि को दोहरा सकते हैं। भज्जी (Harbhajan Singh) ने दावा किया,
  • ‘रोहित शर्मा अकेले कप नहीं जीत सकते, यह हमारे बारे में है, मेरे बारे में नहीं. हम जितना अधिक ‘हम’ की तरह खेलेंगे, आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. पिचों के बारे में कोई नहीं जानता. अभ्यास मैचों से टीम कॉम्बिनेशन के बारे में अंदाजा लग जाएगा.’

एस श्रीसंत ने दिया बयान 

  • पूर्व तेज तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बयान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की तारीफ करते हुए कहा कि, 
  • ‘दो स्पिनर हमारी ताकत हैं. हार्दिक (पांड्या) तीसरे तेज गेंदबाज और दो तेज गेंदबाज हैं. भारत के पास बहुत मजबूत बैटिंग ऑर्डर है.’
  • गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चार रन से पटखनी दे ट्रॉफी पर कब्जा किया था। पाकिस्तान को जीत के लिए छह गेंद पर छह रन की जरूरत थी।
  • लेकिन मिसबाह उल हक ने फाइन लेग के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन एस श्रीसंत ने उनका कैच पकड़ भारत की झोली में जीत डाल दी। पाक टीम 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 152 रन पर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni Rohit Sharma harbhajan singh T20 World Cup 2024