T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, गुजरात के इस खिलाड़ी को मिली WILD-CARD एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024 के बीच टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, गुजरात के इस खिलाड़ी को मिली WILD-CARD एंट्री

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की बेहतरीन शुरुआत की है। लीग स्टेज के तीन मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद भारत ने सुपर-8 में प्रवेश किया, जिसमें उसको अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। विश्व कप (T20 World Cup 2024) के बीच भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई गुजरात के खिलाड़ी को अचानक टीम शामिल कर लिया है।

T20 World Cup 2024 के बीच इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री

  • जहां एक तरफ भारतीय पुरुष टीम वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेल रही है, वहीं दूसरी तरफ महिला टीम की दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत जारी है।
  • भारत में महिला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले दो मुकाबले जीतकर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सीरीज मे 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।
  • इस बीच बीसीसीआई ने टीम में अचानक बदलाव कर दिया है। उन्होंने गुजरात की 17 वर्षीय तेज गेंदबाज को स्क्वाड में शामिल किया है।

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज कर दी जानकारी

  • इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार कर रही गेंदबाज शबनम शकील की भारतीय महिला टीम (Team India) में एंट्री हो गई है। उन्हें तीनों फॉर्मेट के लिए चुना गया है।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज कर शबनम शकील के टीम से जुड़ने की खबर क्रिकेट फैंस को दी है। उन्होंने लिखा,
  • "महिला चयन समिति ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही बहु-प्रारूप श्रृंखला के लिए तीनों प्रारूपों के लिए भारत की टीम में दाएं हाथ की तेज गेंदबाज शबनम शकील को शामिल करने की घोषणा की।"

तीनों फॉर्मेट की खेली जाएगी सीरीज

  • बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम(Team India) के बीच तीनों प्रारूप की सीरीज खेली जाएगी। तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा।
  •  प्रोटीयज टीम के भारत दौरे का अंत तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के साथ होगा। टेस्ट मैच और टी20 सीरीज की मेजबानी चेन्नई का एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम करेगा।

ऐसी नजर आ रही है भारत की अपडेटेड टीम

  • भारतीय वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, डायलन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया और शबनम शकील।
  • भारतीय टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पूनिया और शबनम शकील।
  • भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डायलन हेमलता, उमा छेत्री, रिचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी और शबनम शकील।
  • स्टैंडबाई: साइका इशाक।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team T20 World Cup 2024 Shabnam Shakil