हेड कोच बनते ही इन 3 खिलाड़ियों को विदाई देंगे गौतम गंभीर, आखिरी बार इस सीरीज में देंगे मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
हेड कोच बनते ही इन 3 खिलाड़ियों को फेयरवेल देंगे Gautam Gambhir, इस सीरीज में देंगे आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त कर सकती है। राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वह इस पद को संभालने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। खबर है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हेड कोच बनने का अनुबंध साइन करने वाले हैं।

लेकिन अभी तक इसको लेकर BCCI ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम का हेड कोच बनने से पहले बीसीसीआई के सामने कुछ शर्तें रखी है। उनकी मांग है कि युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए और सीनियर खिलाड़ियों के लिए चैंपियन ट्रॉफी 2025 आखिरी अवसर होगा।

इस कड़ी में अब टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों के करियर पर संन्यास की तलवार लटक गई है। तो आइए जानते हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनते ही किस खिलाड़ी पर संन्यास का खतरा मंडराने लगेगा?

Gautam Gambhir के हेड कोच बनते ही इन 3 खिलाड़ियों की बड़ी मुश्किलें

चेतेश्वर पुजारा

  • इस सूची का सबसे पहला नाम है टीम इंडिया के उम्रदराज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का। पिछले साल खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में उन्हें अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिला था, जिसमें वह बुरी तरह फ्लॉप हुए।
  • द ओवल में हुए फाइनल मुकाबले में उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा। इसके बाद से ही चेतेश्वर पुजारा का टीम से पत्ता कट गया और भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।
  • ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद उनके पास संन्यास लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा।

शिखर धवन

  • वनडे क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन को लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। साल 2022 में उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में देखा गया था।
  • इसके बाद से ही टीम इंडिया सिलेक्टर्स उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। शिखर धवन ने भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली है। उन्होंने साल 2011 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
  • वह भारत के लिए 269 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10867 रन निकले, जिसमें 24 शतक और 55 अर्धशतक शामिल है। लेकिन अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए शिखर धवन की अनदेखी की जा रही है।
  • ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वह कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

अजिंक्य रहाणे

  • शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री के बाद अजिंक्य रहाणे की मुश्किलें बढ़ गई है। इन खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम में जगह हासिल करने की दावेदारी ठोंकी है।
  • इसका खामियाजा अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर रहकर भुगतना पड़ रहा है। चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं जो भविष्य के लिए निवेश हैं।
  • इसके अलावा बढ़ती उम्र की वजह से भी अजिंक्य रहाणे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। 36 वर्षीय बल्लेबाज का टेस्ट करियर शानदार रहा है। उन्होंने 85 मैच की 144 पारियों में 5077 रन जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Gautam Gambhir shikhar dhawan ajinkya rahane indian cricket team cheteshwar pujara