आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं एक जून को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच पांच जून को खेलेगी। आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने अभियान का आगाज करेगी।
30 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी वर्ल कप (T20 World Cup 2024) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस बीच आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले धुरंधरों को भी टीम में चुना गया।
लेकिन जैसे-जैसे विश्व कप (T20 World Cup 2024) नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कुछ खिलाड़ियों की फ़ॉर्म टीम के लिए मुसीबत बनती जा रही है। क्योंकि ये खिलाड़ी अपने-अपने पिछले मैचों में फ्लॉप रहे हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जो T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले अपनी खराब फ़ॉर्म से टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा रहे हैं.....
T20 World Cup 2024 से पहले डरा रहा है इन 3 खिलाड़ियों का फॉर्म
हार्दिक पंड्या
- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का है। वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम के उप-कप्तान होंगे। लेकिन आईपीएल 2024 में उनकी खराब फॉर्म ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
- उन्होंने 13 मैच की 12 पारियों में महज 200 रन बनाए हैं। वही, गेंदबाजी करते हुए वह 11 ही विकेट निकाल पाए हैं। इस प्रदर्शन के चलते हार्दिक पंड्या विश्व कप में भारतीय टीम के लिए बोझ बनते नजर आ रहे हैं।
- दरअसल, वह मार्की टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे, जिसके कारण टीम उन पर निर्भर रहेगी। अगर हार्दिक पंड्या विश्व कप में ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
युज़वेंद्र चहल
- धाकड़ भारतीय लेग स्पिनर का नाम इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। आईपीएल 2024 की शुरुआत में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया। इसकी वजह से उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुना गया।
- लेकिन आईपीएल के पिछले कुछ मैच में यूजी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वह राजस्थान के लिए महंगे साबित हुए हैं। इसलिए युज़वेंद्र चहल की यह फ़ॉर्म भारतीय टीम और उसके समर्थकों को डरा रही है।
- रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी। इसलिए उन्हें टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए किसी भी कीमत में बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी।
रोहित शर्मा
- इस सूची का आखिरी नाम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका निभाने वाले रोहित शर्मा का है। आईपीएल 2024 में हिटमैन का बल्ला शुरुआत में जमकर गरजा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब रन बटोरें हैं।
- लेकिन पिछले कुछ मुकाबले में उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है। वह अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की यह फ़ॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां