पैट कमिंस ने नहीं समझी जिसकी कदर, उसी ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाया गदर, विरोधी टीम को 58 रन पर रौंदा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024 (3)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो गई है। 2 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में टूर्नामेंट खेला जा रहा है। सीजन के पांच मैचों का आयोजन हो चुका है। T20 World Cup 2024 के ये मुकाबले काफी रोमांचक रहें हैं। इस बीच उस खिलाड़ी ने भी जमकर धमाल मचाया, जिसको पैट कमिंस ने आईपीएल 2024 में पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया। यह खिलाड़ी आईपीएल के 17वें सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सका।

T20 World Cup 2024 में इस गेंदबाज ने मचाया धमाल

  • 4 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पांचवां मुकाबला खेला गया। गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना युगांडा से हुआ।
  • टॉस जीतकर ब्रायन मसाबा ने पहले बल्लेबाजी के लिए अफ़गान टीम को न्योता दिया, जिसके बाद राशिद खान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन का स्कोर बनाया।
  • जवाब में 23 वर्षीय गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने उम्दा गेंदबाजी कर विपक्षी टीम पर कहर बरपाया। टूर्नामेंट का पहला 5 विकेट हॉल पूरा करने वाले इस गेंदबाज ने युगांडा की पारी को 58 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

पैट कमिंस ने नहीं डाली थी घास

  • फजलहक फारूकी ने केवल 9 रन देकर पांच विकेट झटकी। बता दें कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने फजलहक फारूकी को पूरे सीजन नज़रअंदाज़ किया था।
  • हालांकि. अफगानिस्तान बनाम युगांडा मुकाबले में धमाकेदार प्रर्दशन कर फजलहक फारूकी ने पैट कमिंस समेत सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) टी20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे अफगानी गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले मुजीब उर रहमान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यह कारनामा किया था।

ऐसा रहा मैच का हाल

  • बात की जाए मैच की तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही। इब्राहीम जदरान और रहमानउल्लाह गुरबाज़ की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 154 रन बनाए।
  • हालांकि, इन दोनों के आउट हो जाने के बाद किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले और अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 184 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में युगांडा की टीम 58 रन पर ऑलआउट हो गई और 125 रन से मैच गंवाया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

pat cummins T20 World Cup 2024 IPL 2024 AFG vs UGA