8 जून को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 16वें मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने धुआंधार बल्लेबाजी कर अपनी टीम दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स (SA vs NED) के खिलाफ अविश्वसनीय जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। निचेल क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तबाही मचाई दी। वह अर्धशतक जड़कर नाबाद रहे। डेविड मिलर की जुझारू पारी से क्रिकेट फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई।
David Miller ने खेली तूफ़ानी पारी
- यॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 16वां मुकाबला खेला गया।
- टॉस जीतकर कप्तान एडन मारक्रम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद नीदरलैंड्स की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए।
- साइब्रैंड एंगलब्रेख्त ने डच टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली। अन्य कोई भी बल्लेबाज 25 रन तक नहीं बना पाया। जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही।
दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की बैक टू बैक दूसरी जीत
- 12 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी 4 विकेट खो दी। ऐसे में मैच नीदरलैंड्स के हाथ में नजर आने लगा। लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर ने तहलका मचा दिया और गेंदबजो की कुटाई शुरू की।
- वह 51 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा उनकी ट्रिस्टन स्टब्स (33) के साथ 65 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। डेविड मिलर की बल्लेबाजी के दम पर अफ्रीकी टीम ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 106 रन बना दिए।
- इसी के साथ प्रोटियाज टीम ने 4 विकेट से जीत का परचम लहराया। दूसरी ओर, डेविड मिलर की सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही हुई। बता दें की साउथ अफ्रीका की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह लगातार दूसरी जीत है।
- इससे पहले एडन मारक्रम की टीम ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी। यह मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका अपने ग्रुप की टॉप टीम बन गई है।
डेविड मिलर की पारी के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस
David Miller is a player who performs for South Africa in crucial situation
— KULDEEP KALITA (@Kuld13364Kalita) June 8, 2024
David Miller The Saviour 🔥🛐
South Africa Beat Netherlands#Savsned #T20worldcup #Nedvssa pic.twitter.com/biKYs1jxbc— Jagan | :) (@Dheena____Jagan) June 8, 2024
This is why David Miller always gets picked 😭💔
Respect that man #T20WorldCup pic.twitter.com/FS57Q2vTDw
— Queen Charlotte (@LadyCharlotte01) June 8, 2024
David Miller saved South Africa 🔥#SAvsNED pic.twitter.com/49qp1DvAoI
— 𝐃𝐞𝐯𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐑𝐚𝐭𝐡𝐨𝐫𝐞 (@DEVENDRASINGHx) June 8, 2024
The Celebration by David Miller 💪 pic.twitter.com/4MMQYkQNcO
— Siddharth Malhotra (@ssidmalhotra) June 8, 2024
David Miller player of the match award 🔥🔥🔥💥
WHAT A PLAYER 🔥 #NEDvsSA #DavidMiller pic.twitter.com/6ULItDU8cU
— Cricketman (@Manojy9812) June 8, 2024
David Miller tonight 🛐 pic.twitter.com/9fKjPEhK25
— Arumugam Natarajan (@tweetbyarumugam) June 8, 2024
KILLER MILLER SHOW 💛💛💚💚🔥🔥
— Vℹ️NEET 🅿️AREEK (@vineetpareek15) June 8, 2024
Miller's ability to bail his team out under pressure is sublime.. time & time again he does it
— ? (@bruce_kane1) June 8, 2024
What an innings that was by David miller #NEDvSA #INDvsPAK #AUSvENG#T20WORLDCUP2024 https://t.co/EoZsfVyWWT
— bobzy the king (@shahchalkhan) June 8, 2024
Such a clutch player Miller is! 🔥#NEDvSA
— Renish Lakhotra (@renish_32) June 8, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां