New Update
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने अब तक रन बनाने के लिए खूब संघर्ष किया है। किंग कोहली के इस प्रदर्शन ने भारतीय फैंस के दिलों को खूब दुखाया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि IND vs USA मैच का है। मुकाबले के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस उनके (Virat Kohli) लिए नारे लगाते सुनाई दिए। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है यह माजरा....
Virat Kohli को देखकर क्रिकेट फैंस ने लगाए नारे
- 12 जून को टीम इंडिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला खेला गया। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
- टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया। यूएसए की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने विकेट लेने के लिए काफी मेहनत-मशक्कत की।
- हालांकि, इस बीच कुछ फैंस टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से मजे लेते दिखाई दिए। दरअसल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे किंग कोहली बाउंड्री की तरफ फील्डिंग कर रहे हैं।
- उन्हें वहां देखे स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस जोर-जोर से नारे लगाने लगे। प्रशंसकों ने कहा कि, "हमारा नेता कैसा हो, विराट कोहली जैसा हो।" यह सुनने के बाद विराट कोहली ने अपनी टोपी हिलाकर प्रतिक्रिया दी और शरमाते भी दिखाई दिए।
Fans chanted 'Hamara neta kaisa ho, Virat Kohli jaisa ho' in New York. 😂❤️ pic.twitter.com/9veJ8oGWeh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 15, 2024
T20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक फ्लॉप रहे हैं Virat Kohli
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का प्रर्दशन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है। जहां भारतीय प्रशंसकों को उनसे विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद थी, वहीं उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
- आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले ने जमकर आग उगली थी। सीजन में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इसलिए विश्व कप 2024 में भी उनसे ऐसे ही प्रर्दशन की उम्मीद थी।
- विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तीन पारियों में सिर्फ पांच रन ही बना सके हैं। इस बीच किंग कोहली गोल्डन डक भी आउट हुए। लिहाजा, अब विराट कोहली सुपर-8 से पहले फ़ॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां