New Update
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा है। बाबर आजम की अगुवाई में टीम ने तीन मैच खेले हैं। इस दौरान वह एक ही मुकाबला जीतने में कामयाब रही, जबकि लगातार दो मैच में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा। भारत के साथ खेले गए मैच में भी पाक टीम को सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। अपनी टीम (Pakistan Team) की यह हार एक पाकिस्तानी फैन बिल्कुल नहीं पचा सका, जिसके बाद उसने खुद को आग लगाने की कोशिश की।
Pakistan Team के फैन ने की खुदकुशी करने की कोशिश
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत दर्ज करने के लिए काफी संघर्ष कर रही है। टीम ने सीजन के तीन मैच खेले हैं, जिसमें से वह महज एक ही मैच जीत सकी।
- शेष दो मुकाबलों मे बाबर आजम एंड कंपनी को मुंह की खानी पड़ी। 9 जून को टीम इंडिया के साथ खेले गए मैच में भी पाकिस्तान ने करारी हार झेली।
- वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सनसनी मचा दी है। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान के मैच गंवा देने के बाद एक फैन खुद पर पैट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा है।
- वीडियो में यह शख्स खुद पर पैट्रोल छिड़कता है और आग लगाने का प्रयास करता है। हालांकि, उससे माचिस नहीं जल पाती और उसके फैमिली वाले उसको बचाने के लिए आ जाते हैं।
Team India just failed us in NYC. I can't! #PakvsInd pic.twitter.com/vOQ6vT8rWk
— Out of Context Pakistan (@Umairiology) June 9, 2024
भारत ने पाकिस्तान को दी थी करारी शिकस्त
- लेकिन यह वीडियो देखने के बाद यह नहीं कहा जा सकता है कि वीडियो में जो शख्स है वो पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का फैन है या नहीं। हालांकि, IND vs PAK के बाद पाकिस्तान फैंस ने वीडियो के जरिए अपने नाराजगी जाहीर की थी।
- भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला खेला गया। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
- पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऋषभ पंत ने टीम ने के लिए सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका।
- जवाब में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 113 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। इसके चलते उसको 6 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां