T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 भारतीय टीम के पास एक मौका पिछले 11 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने का. ये टूर्नामेंट जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है. विश्व कप के लिए टीम इंडिया काल चयन मई के पहले सप्ताह में संभावित है.
विश्व कप स्कवॉड के चयन का आधार आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों का प्रदर्शन है. इसी वजह से सभी खिलाड़ी जिनके चयन की उम्मीद है वो अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सीजन में एक खिलाड़ी की ऐसी आंधी चल रही है जिसकी रफ्तार से 4 खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
आईपीएल में चल रही इस खिलाड़ी की आंधी
- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की आंधी चल रही है. आरसीबी के लिए निचले क्रम में आकर जिस स्ट्राइक रेट से दिनेश ने बल्लेबाजी की है.
- उस स्ट्राइक रेट से पूरे टूर्नामेंट में कोई और बल्लेबाजी नहीं कर सका है.
- एसआरएच के खिलाफ 35 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी से दिनेश कार्तिक ने न सिर्फ फैंस का दिल जीता है बल्कि टी 20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी उम्मीदों को नए पंख दे दिए हैं.
- हैदराबाद वाले मैच से पहले मुंबई के खिलाफ भी कार्तिक ने 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. सीजन के 7 मैचों की 6 पारियों में वे 75.33 की औसत और 205.45 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बना चुके हैं.
- उनके इस प्रदर्शन के कई दूसरे खिलाड़ियों के विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेलने के सपने पर ग्रहण लगा दिया है.
ये भी पढ़ें- MI-RCB के इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए हुआ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान
इन खिलाड़ियों को हो सकती है निराशा
- बेहतरीन और विस्फोटक बल्लेबाजी से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अपनी संभवाना को मजबूत कर चुके हैं.
- उनकी वजह से केएल राहुल, संजू सैमसन, ईशान किशन और रिंकू सिंह की जगह पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रदर्शन और अनुभव के मामले में दिनेश कार्तिक इन सबसे आगे हैं.
- इसलिए अगर इन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह मिली तो फिर इन चारों को पत्ता कटना तय है.
दिनेश क्यों सबसे उपयोगी खिलाड़ी हो सकते हैं
- भारतीय टीम को टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में निचले क्रम का एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो मुश्किल परिस्थितियों में तूफानी पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाए या फिर बड़े टागरेट को आसान बनाते हुए जीत दिलाए.
- दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस पैरामीटर पर फिट बैठते हैं. राहुल, ईशान ओपनिंग कर रहे हैं तो सैमसन तीसरे स्थान पर आते हैं. वहीं रिंकू को खेलने का बहुत ज्यादा मौका नहीं मिला है.
- मौजूदा टीम में ओपनर और तीसरे, चौथे स्थान पर बल्लेबाज के रुप में रोहित, जायसवाल, सूर्या और विराट का नाम लगभग तय है. इसके बाद हार्दिक और जडेजा आ सकते हैं.
- इसलिए कोई ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो 7 वें नंबर पर आकर मैच फिनिश करे. इसके लिए दिनेश कार्तिक सबसे आगे हैं. फिनिशर के साथ ही वे विकेटकीपर का विकल्प भी उपलब्ध कराते हैं.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा में इस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते है मोहम्मद शामी, बताया चौकाने वाला नाम