CSK कोच का बड़ा दावा, सुपर-8 में ये भारतीय खिलाड़ी साबित होगा X-फैक्टर, अभी तक नहीं खेला 1 भी मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK कोच का बड़ा दावा, सुपर-8 में ये भारतीय खिलाड़ी साबित होगा X-फैक्टर, अभी तक नहीं खेला 1 भी मैच

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर सुपर-8 में जगह बना ली है। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम अपना पहला मैच खेलेगी। वीरवार को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले क्रिकेट पंडित कप्तान रोहित शर्मा को सलाह देते नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कोच का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 में भारत के लिए कौन-सा खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित हो सकता है।

T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में ये भारतीय खिलाड़ी साबित होगा X-फैक्टर

  • रोहित शर्मा एंड कंपनी भले ही T20 World Cup 2024 सुपर-8 में जगह बना चुकी है, लेकिन भारतीय स्पिनर्स अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं। कप्तान ने रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी।
  • लेकिन धाकड़ गेंदबाज कुलदीप यादव को बेंच गर्म करना पड़ा है।  न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम इंडिया मैनेजमेंट और रोहित शर्मा को अहम सलाह दी।
  • उनका कहना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को कुलदीप यादव को एक मौका देना चाहिए। वह सुपर-8 में टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। साथ ही स्टीफन फ्लेमिंग ने कुलदीप यादव को कौशल गेंदबाज बताया।

इस गेंदबाज को टीम में शामिल करने की हुई मांग

  • स्टीफन फ्लेमिंग ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए कहा कि,
  • "अगर विकेटों से टर्न मिलता है जैसा कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ उम्मीद की जा रही है, तो फिर कुलदीप इसमें विकेट लेने की अतिरिक्त क्षमता जोड़ सकते हैं.
  • उनके पास अभी दोनों तरह के संयोजन आजमाने का मौका है जो कि अच्छा है लेकिन खेल में आप लकीर का फकीर बनकर नहीं रह सकते जिससे कि आप परिस्थितियों का फायदा उठाने से चूक जाओ."

रवींद्र जडेजा को लेकर दिया बयान

  • चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रवींद्र जडेजा का भी समर्थन किया और कहा कि अगर परिस्थितियों अनुकूल हों तो वह खतरनाक साबित हो सकते है। पूर्व कीवी खिलाड़ी ने दावा किया,
  • "मिशेल सेंटनर और जडेजा चेन्नई के लिए इसी तरह की भूमिका निभाते हैं और कुछ अवसरों पर हमारे लिए एक ही तरह के गेंदबाजों से आठ ओवर करवाना मुश्किल काम हो जाता है."
  • "वे एक ही तरह के कौशल वाले गेंदबाज हैं लेकिन उनमें भिन्नता भी है और अगर परिस्थितियों अनुकूल हों तो दोनों खतरनाक साबित हो सकते हैं.''
  • मालूम हो कि 20 जून को बारबाडोस में टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ T20 World Cup 2024 के सुपर-8 का अपना पहला मैच खेलेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच के लिए कप्तान अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team kuldeep yadav T20 World Cup 2024