New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का कारवां अपने अंजाम तक पहुंच गया है। 29 जून की रात सीजन के विजेता का पता चल जाएगा। बारबाडोस में फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच टक्कर होगी। लेकिन इस मैच से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन हुआ, जिसमें तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली। हैरानी की बात ये है कि कप्तान रोहित शर्मा को नहीं बल्कि सेमीफाइनल से बाहर हुई टीम के एक खिलाड़ी को बनाया गया है।
T20 World Cup 2024 के लिए हुआ बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। सीए की अंतिम एकादश की बल्लेबाजी लाइनअप ने हर किसी को चौंका दिया है।
- ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड को चुना गया है। पहले बल्लेबाज हिटमैन होंगे, जबकि दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ट्रेविस हेंड का चयन हुआ है।
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा है। उन्होंने सात मैच में 248 रन बनाए और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे।
मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ियों को मिला मौका
- बात की जाए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन के मिडिल ऑर्डर की तो इसमें वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, यूएसए के ऐरोन जोन्स और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस को जगह मिली है।
- तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन को मौका मिला, जिन्होंने T20 World Cup 2024 के सात मैच में 228 रन बनाए हैं। चौथे क्रम के लिए ऐरोन जोन्स को चुना गया है, जिनके बल्ले से छह मैच में 162 रन निकले।
- ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम में शामिल किया है। वह सात मैच की पांच पारियों में 169 रन बना सके। फिनिशर की भूमिका भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अफगानिस्तान के राशिद खान निभाएंगे।
इस खिलाफी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
- गौरतलब है कि राशिद खान टीम के ऑलराउंडर के अलावा कप्तान भी होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का कप्तान नियुक्त किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बतौर कप्तान वह सफल रहे हैं।
- भले ही अफगानिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी खूंखार टीमों को रौंदकर टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
- रिशद हुसैन, एनरिक नॉर्टजे, जसप्रीत बुमराह और फजलहक फारूकी को गेंदबाजी विभाग में जगह मिली है। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को सीए ने नजरअंदाज कर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है।
- इन दोनों गेंदबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद उन्हें सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में न चुनना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला था।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां