T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 शुरु होने में अब लगभग 1 महीने का समय शेष रह गया है. इस मेगा इवेंट के लिए क्वालिफाई करने वाली 20 टीमों ने अपने अपने स्कवॉड का ऐलान करना शुरु कर दिया है. न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान के बाद अब पहली बार टी 20 विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही कनाडा ने भी अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. इस टीम में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. आईए एक नजर कनाडा के स्कवॉड पर डालते हैं.
T20 World Cup 2024: विश्व कप का उद्घाटन करेगी कनाडा
- कनाडा के पास विश्व कप 2024 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने का मौका है.
- 2 जून को कनाडा और अमेरिका के बीच विश्व कप का पहला मैच खेला जाएगा.
- इसके बाद कनाडा 4 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. 7 जून को कनाडा आयरलैंड से भिड़ेगी.
- 11 जून को कनाडा का मैच पाकिस्तान के साथ है.
- अगर इन मैचों में कनाडा की टीम जीत दर्ज करती है तो उसे सुपर 8 में जाने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें- बुमराह की तारीफ करते हुए भारतीय कोच ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का उड़ाया मजाक, किया जमकर ट्रोल
कनाडा का टी 20 में प्रदर्शन
- अपना पहला टी 20 विश्व कप खेलने जा रही कनाडा का टी 20 फॉर्मेट में मिला जुला प्रदर्शन रहा है. 2008 से टी 20 खेल रही इस टीम ने अबतक 58 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 30 मैचों में उसे जीत मिली है. दो मैच टाई रहे हैं और 26 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
- टी 20 विश्व कप 2024 में टीम के पास उतार चढ़ाव का मौका है. इसके पहले कभी भी ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करने में सफल नहीं रही कनाडा अगर इस बार ग्रुप स्टेज में अमेरिका, आयरलैंड, अफगानिस्तान या फिर पाकिस्तान को हरा देती है तो ये बड़ा उलटफेर होगा.
- सिर्फ अमेरिका ही एक ऐसी टीम है जो कनाडा के टक्कर की है. बाकी तीनों टीमें कनाडा से मजबूत हैं. ऐसें में अगर कनाडा उलटफेर करती है तो उसके लिए ये ऐतिहासिक होगा मगर बाकी टीमों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.
T20 World Cup 2024: कनाडा टीम का ऐसा है स्कवॉड
कनाडा की 15 सदस्यीय टीम की अगुआई साद बिन जफर करेंगे. श्रेयस मोव्वा विकेटकीपर होंगे. इसके अलावा आरोन जॉनसन, डिलोन हेल्गर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गोर्डोन, जुनैद सिद्दकी, कलीम सना, कंवलप्रीत तथा गौर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्तन, परगट सिंह, रवींद्रपाल सिंह, रयानखान पठान हैं. ट्रेवलिंग रिजर्व के रुप में तजिंदर सिंह, आदित्य वर्द्धराजन, अम्मार खालिद, जतिंद्र मथारु, प्रवीण कुमार हैं.
रिजर्व खिलाड़ी- तजिंदर सिंह, वरदराजन, अमर खालिद, जतिंदर मथारू, प्रवीण कुमार.
Team Canada Squad for the T20 World Cup 2024: pic.twitter.com/OlFD7DJLuB
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 2, 2024
कनाडा के लिए ये 7 भारतीय मूल के खिलाड़ी खेलेंगे विश्व कप 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें पहली बार वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही कनाडा ने जिन 15 सदस्यीय दलों का ऐलान किया है, उसमें भारतीय मूल के खिलाड़ियों का दबदबा है. जो इस मेगा इवेंट में खुद को साबित करना चाहेंगे. जो भारतीय खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं उनके नाम दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, कंवलप्रीत थागौर, परगट सिंह, रवींद्रपाल सिंह, श्रेयस मोव्वा, नवनीत धालीवाल है. इतना ही नहीं जिस खिलाड़ी को टीम ने कप्तानी सौंपी है, वो पाकिस्तानी मूल के हैं, जिनका नाम साद बिन जफर है.
ये भी पढ़ें- हर्षल पटेल की इस हरकत पर भड़के युजवेंद्र चहल, सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज के खिलाफ एक्शन लेने की कर दी मांग