बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का अपना पहला मैच संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ हार गई। 6 जून को डलास में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। लेकिन USA ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
मैच खत्म होने के बाद यूएसए के पूर्व अनुभवी क्रिकेटर रस्टी थेराॅन (Rusty Theron) ने पाकिस्तान टीम के धाकड़ गेंदबाज पर बॉल टेंपरिंग का इल्जाम लगाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी से खास मांग की है।
Babar Azam के इस लाडले पर लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप
- 6 जून को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
- इस दौरान टीम के मुख्य गेंदबाज हारिस रऊफ काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने सर्वाधिक 37 रन खर्च किए। ऐसे प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी।
- वहीं, मैच खत्म होने के बाद यूएसए के पूर्व अनुभवी क्रिकेटर रस्टी थरोन (Rusty Theron) ने हारिस रऊफ पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गेंद के ऊपरी भाग को हारिस रऊफ (Haris Rauf) अपने नाखून से खुरचते हुए नजर आए हैं।
- आईसीसी क्या हम सिर्फ दिखावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान बदली हुई नई गेंद के साथ कुछ नहीं भी नहीं कर रहा है? उस गेंद को रिवर्स कराने के लिए जो दो ओवर पहली बदली गई थी, उसके टाॅप पर हारिस अपने अंगूठे का नाखून चलाते हुए देखे जा सकते हैं।
🚨 Breaking News: Rusty Theron accuses Haris Rauf of ball tampering during the USA game. Controversy strikes the cricket field! 🏏⚠️https://t.co/gnYFOUy6Dx
— CricTracker (@Cricketracker) June 7, 2024
सुपर ओवर में मिली पाकिस्तानी को करारी शिकस्त
- गौरतलब है कि रस्टी थरोन की इस आरोप के बाद आईसीसी ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसलिए अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड इस पर क्या कदम उठाएगी।
- डलास के ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में खेले गए इस मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाने में सफल रही।
- बाबर आजम (Babar Azam) ने 44 रन और शादाब खान ने 40 रन की जुझारू पारी खेली। अमेरिका के लिए नोसथस केन्जिनग ने 3 विकेट और सौरभ नेत्रवल्कर ने दो विकेट झटकी।
- जवाब में यूएसए ने 20 ओवर में 159 रन बना दिए। ऐसे में सुपर ओवर करवाया गया, जिसमें सौरभ नेत्रवल्कर ने कातिलाना गेंदबाजी कर अमेरिका एक नाम शानदार जीत लिख दी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां