New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के लिए टीम इंडिया (Team India) इस वक्त बारबाडोस में है। वीरवार की रात आठ बजे अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी सुपर-8 का अपना पहला मैच खेलेगी। इस भिड़ंत के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के अगले आठ महीनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि टी20 विश्व कप के बाद टीम (Team India) का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।
BCCI ने किया Team India का नया शेड्यूल जारी
- वीरवार यानी 20 जून को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत का कार्यक्रम काफी बीजी रहने वाला है।
- क्योंकि टीम को जुलाई से दिसंबर तक कुल नौ टेस्ट, 11 टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। टी20 विश्व कप के खत्म होने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी।
- जहां दोनों टीमों के बीच पांच-पांच मैच की टी20 सीरीज होगी। फिर भारत का सामना बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से होगा। इस बीच भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे के लिए भी रवाना होना है।
सितंबर में होगा Team India के डोमेस्टिक सीजन का आगाज
- भारत के 2024-2025 घरेलू सत्र की शुरुआत 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी, जिसके बाद तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का आयोजन भी होगा।
- बांग्लादेश टी20 सीरीज के खत्म होने के तीन दिन बाद टीम इंडिया और न्यूजीलैंड तीन मैच टेस्ट मैच की श्रृंखला में एक-दूसरे से भिड़ेगी। पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू, दूसरा टेस्ट मैच पुणे और तीसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा।
- जनवरी 2025 के अंत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत आएगी। दोनों टीमों की पांच मैच की टी20 सीरीज और तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज में टक्कर होगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी Team India
- गौरतलब है कि इंग्लैंड के भारत दौरे से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे चक्र के मैच खेलने हैं। इन पांच टेस्ट मुकाबलों की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा।
- पहला टेस्ट मैच मुकाबला 22 नवंबर से 26 नवंबर तक खेला जाएगा। दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत एडिलेड में 6-10 दिसंबर को होगी। ये सीरीज का डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।
2024-2025 के लिए Team India का शेड्यूल
- जुलाई: vs जिम्बाब्वे, पांच टी20 मैच
- जुलाई-अगस्त: vs श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी20
- सितंबर: vs बांग्लादेश, 2 टेस्ट और 3 टी20, (घरेलू)
- अक्टूबर: vs न्यूजीलैंड, 3 टेस्ट, (घरेलू)
- नवंबर-जनवरी: vs ऑस्ट्रेलिया, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज
IND vs ZIM टी20 सीरीज का कार्यक्रम
- 6 जुलाई- पहला टी20, हरारे
- 7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे
- 10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे
- 13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
- 14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे
बांग्लादेश का भारत दौरा
- पहला टेस्ट: 19-23 अक्टूबर, चेन्नई
- 27 सितंबर-01 अक्तूबर, दूसरा टेस्ट, कानपुर
- 6 अक्तूबर-पहला टी20, धर्मशाला
- 9 अक्टूबर-दूसरा टी20, दिल्ली
- 12 अक्टूबर- तीसरा टी20, हैदराबाद
IND vs NZ टेस्ट सीरीज शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 16-20 अक्टूबर, बेंगलुरू
- दूसरा टेस्ट: 24-28 नवंबर, पुणे
- तीसरा टेस्ट: 1-5 नवंबर, मुंबई
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
- दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे-नाइट)
- तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
- चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
- पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी
इंग्लैंड का भारत दौरा
- 22 जनवरी: पहला टी20, चेन्नई
- 25 जनवरी: दूसरा टी20, कोलकाता
- 28 जनवरी: तीसरा टी20, राजकोट
- 31 जनवरी: चौथा टी20, पुणे
- 2 फरवरी: पांचवां टी20, मुंबई
- 6 फरवरी: पहला वनडे, नागपूर
- 9 फरवरी: दूसरा वनडे, कटक
- 12 फरवरी: तीसरा वनडे, अहमदाबाद
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां