BAN vs NEP: 20 रन का भी आंकड़ा नहीं बना पाया बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज, नेपाल के सामने हुआ बुरा हाल, गिरते-पड़ते बचाई लाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Bangladesh beat nepal by 21 runs in ban-vs-nep match at t20 world cup 2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 37वें मुकाबले में बांग्लादेश और नेपाल (BAN vs NEP) की भिड़ंत हुई। भारतीय समयानुसार 17 जून की सुबह दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल ने पहले बल्लेबाजी के लिए बांग्लादेश को बुलाया, जिसके बाद टीम 107 रन का टारगेट ही सेट कर पाई। जवाब में नेपाल की पारी 85 रन पर ही सिमट गई। सेंट विसेन्ट के ऑर्नोस वेल ग्राउंड में हुए BAN vs NEP मैच को बांग्ला टीम ने 21 रन से अपने नाम किया।

BAN vs NEP: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई बांग्लादेश टीम

  • टॉस जीतकर नेपाल (BAN vs NEP) के कप्तान रोहित पॉडेल ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका।
  • पूर्व कप्तान शाकीब अल हसन ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। महमुदउल्लाह और रिशाद हुसैन 13-13 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। जाकेर अली और तस्कीन अहमद ने 12-12 रन की पारी खेली।
  • लिटन कुमार दास ने 4 रन, मोहम्मद तौहीद हृदोय ने 9 रन और तनजीम हसन साकिब ने 3 रन जड़े। सलामी बल्लेबाज तंज़िद हसन खाता तक नहीं खोल पाए।
  • नेपाल के लिए सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी, रोहित पॉडेल और संदीप लामिछाने ने दो-दो विकेट निकाली। कुशल भुर्तेल और अबिनाश बोहरा के हाथ कोई भी सफलता नहीं लगी।

85 रन पर सिमटी नेपाल की टीम

  • दिए गए टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी नेपाल टीम (BAN vs NEP) की पारी 85 रन पर सिमट गई। पांच बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हुए। कुशल मल्ला और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने जुझारू पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की।
  • हालांकि, वह भी क्रमशः 27 रन और 25 रन का ही योगदान दे सके। आसिफ शेख ने 17 रन की पारी खेली। कुशल भुर्तेल महज चार रन बनाने में सफल रहे। रोहित पॉडेल और संदीप जोरा ने 1-1 रन जड़े।
  • अनिल साह, गुलशन झा, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने और अबिनाश बोहरा खाता तक नहीं खोल पाए। तनजीम हसन साकिब की कातिलाना गेंदबाजी के बूते बांग्लादेश मैच जीत पाई।
  • उन्होंने चार ओवर में सात रन खर्च करते हुए चार सफलताएं हासिल की। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 1.75 का रहा। उनके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने तीन विकेट झटकी।
  • तस्कीन अहमद ने एक और शाकीब अल हसन ने दो विकेट ली। इसी के साथ बांग्लादेश ने 21 रन से मैच जीता और सुपर-8 में अपनी जगह पक्की की।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Taskin Ahmed T20 World Cup 2024 BAN vs NEP Tanzim Hasan Sakib