Babar Azam

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं। क्रिकेट पंडितों समेत फैंस उनके संन्यास की मांग कर रहे हैं। इस बीच उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अब पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाने के बाद कप्तान बाबर आजम ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने (Babar Azam) दोबारा टीम की कमान संभालने को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

Babar Azam ने दोबारा कप्तान बनने पर तोड़ी चुप्पी

  • पाकिस्तान के पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद PCB ने टीम में कई बड़े बदलाव किए थे। इस दौरान कप्तान बाबर आजम ने भी कप्तानी छोड़ दी थी।
  • लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उन्हें फिर टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि, इस बार भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग हो रही है।
  • वहीं, अब उन्होंने (Babar Azam) इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। आयरलैंड के खिलाफ मैच जीत जाने के बाद बाबर आजम ने कहा कि पीसीबी के अनुरोध के बाद ही वह दोबारा कप्तान बने थे।

Babar Azam ने कप्तानी छोड़ने पर दिया बयान

  • आयरलैंड को तीन विकेट से शिकस्त देने के बाद बाबर आजम ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बताया कि वह अब जब भी कप्तानी छोड़ेंगे तो सभी को बताएंगे। उन्होंने (Babar Azam) कहा,
  • “जब मैंने कप्तानी छोड़ी थी (पहले), मुझे लगा कि मुझे अब कप्तान नहीं रहना चाहिए और मैंने खुद ही इसकी घोषणा कर दी थी।”
  • “जब पीसीबी ने इसे वापस किया, तो यह उनका फैसला था। अब हम वापस जाकर इस बारे में चर्चा करेंगे कि यहां क्या हुआ है।”
  • “अगर मैं फिर से कप्तानी छोड़ता हूं तो मैं सभी को सूचित करूंगा। अभी तक, मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है और यह निर्णय पीसीबी को लेना है।”

विश्व कप में बतौर कप्तान फ्लॉप हुए Babar Azam

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम (Babar Azam) बतौर कप्तान बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। उनकी अगुवाई में टीम को लगातार दो मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।
  • इसकी वजह से अंतिम दो मुकाबले जीतने के बाद भी टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई। संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद भारत ने पाकिस्तान को मात दी।
  • ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। इसी कड़ी में बाबर आजम को इस पद से भी हटाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां