New Update
वीरवार को बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 18वीं रैंक वाली अमेरिका टीम के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। डैलस में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय और न्यूजीलैंड मूल के खिलाड़ियों से सजी USA टीम का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा।
दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम जीत के लिए काफी हाथ-पैर मारती दिखाई दिए, इसके बावजूद उसको हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, अमेरिका की पारी के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी टीम के गेंदबाज हारिस रऊफ पर भड़कते दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Babar Azam ने पाकिस्तान की हार के बाद खोया आपा
- 6 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मुकाबला खेला गया, जिसमें बाबर आजम (Babar Azam) की पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना अमेरिका से हुआ।
- टॉस जीतकर USA के कप्तान ने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद पाकिस्तान 20 ओवर में 159 रन ही बना पाई। जवाब में अमेरिका की टीम का बल्लेबाजी में प्रदर्शन में प्रभावशाली रहा।
- हालांकि, 20वें ओवर में नीतीश कुमार और एरॉन जोन्स की जोड़ी ने हारिस रऊफ की जमकर कुटाई करते हुए टीम के स्कोरबोर्ड को 20 ओवर में 159 रन तक पहुंचा दिया। इसी के साथ मैच टाई हो गया।
हारिस रऊफ पर फूटा Babar Azam का गुस्सा
- ओवर की तीसरी और अंतिम गेंद पर यूएसए के बल्लेबाजों ने बाउंड्री बटोरी। ऐसे में कप्तान बाबर आजम अपने अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंदबाजी से बिल्कुल खुश नहीं दिखे और बीच मैदान उन पर झल्लाते नजर आए।
- उनकी खराब गेंदबाजी ने कप्तान का गुस्सा भड़का दिया। हालांकि, बाबर आजम (Babar Azam) को मैच के दौरान अपने खिलाड़ियों पर चिल्लाते हुए कम ही देखा गया है। वहीं, अब इस मामले के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- गौरलतब है कि हारिस रऊफ की यह गेंदबाजी पाकिस्तान टीम के लिए बहुत महंगी पड़ी। क्योंकि सुपर ओवर में अमेरिका के गेंदबाज सौरभ नेत्रवल्कर ने शानदार गेंदबाजी कर टीम के नाम मैच लिख दिया।
यहां देखें वीडियो -
— akash singh (@akashsingh17654) June 7, 2024
ऐसा रहा सुपर ओवर
- USA vs PAK का सुपर ओवर काफी रोमांचक रहा। ऐरन जोंस और हरमीत सिंह की जोड़ी ने सुपर ओवर में संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए 18 रन बनाए। मोहम्मद आमिर इस दौरान काफी महंगे साबित हुए।
- एक चौका देने के अलावा और उन्होंने तीन गेंदें वाइड डाली। जवाब में USA के गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए महज 13 रन ही खर्च किए, जिसके चलते पाकिस्तान के हाथ सुपर ओवर में पांच रन से करारी शिकस्त लगी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां